राजस्थानी भाषा के बारे में ये भी जानिए …
राजस्थानी भाषा को मान्यता देने का मामला केन्द्र सरकार के पास अटका पड़ा है। राजस्थान में असल राजस्थानी भाषा कौनसी इसे लेकर लंबे अर्से से साहित्यकारों में विरोधाभास रहा है। ब्रज, वागड़ समेत अन्य कई क्षेत्रों में आम जन से लेकर साहित्यकार मानते हैं कि आज राजस्थानी भाषा के रूप में जो भाषा सामने आ रही है उसमें ज्यादातर अंश पश्चिमी राजस्थानी की मारवाड़ी बोली का ही है। इतिहास में बदलाव के अलग-अलग दौर में भी मारवाड़ी हिन्दी भाषा से अन्य बोलियों की तुलना में कम प्रभावित हुई और आजादी के बाद राजस्थान में विकास पूर्वी हिस्से में ज्यादा हुआ इसीलिए यहां बसे लोगों का अन्य राज्यों से संपर्क बढ़ाने के लिए हिन्दी का उपयोग ज्यादा होता रहा।
नए परिेवेश और औद्योगिकीकरण के दौर में बोलियों से रोजगार का वास्ता कम होता गया और इसीलिए घर के भीतर या समाज के दायरे में ये बोलियां सिमटती रही हैं। लेकिन अब राजस्थानी भाषा के मानकों पर काम चल रहा है जिसमें मेवाड़ी,हाड़ौती आदि बोलियों के फ़ोनेटिक्स,स्वनिक और ग्रामेटिक पहलूओं को शामिल किया गया है। राजस्थानी भाषा की एकरूप में स्वीकार्यता का रास्ता अभी लंबा है। कुछ साहित्यकार और राजनेताओं की राय में आज के दौर में राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के विरोध या समर्थन का मुद्दा रोजगार के पहलू पर जा टिका है। अगर मान्यता मिली तो राजस्थान की राजकीय भाषा के रूप में राजस्थानी जानी जाएगी,मारवाडी से लबरेज राजस्थानी भाषा से जुड़े रोजगार के अवसर एक क्षेत्र विशेष तक सीमित रहेंंगे। जाहिर है कि उनका विरोध राजस्थानी भाषा को लेकर नहीं है। ये काम सरकार को करना है कि कैसे राजस्थानी की एकरुपता पर काम हो और उसे पूरे राजस्थान की बोलियों से और सशक्त और समृद्ध रूप से लिपिबद्ध किया जाए।
ये हैं राजस्थानी भाषा के नामचीन साहित्यकार
– धरती धोरां री अमरकृति लिखने वाले पद्मश्री कन्हैयालाल सेठिया
– कई अमर कहानियों के रचियता पद्मश्री विजयदान देथा
– राजस्थानी कृतियों की अनुपम रचनाकार पद्मश्री रानी लक्ष्मी कुमारी चूड़ावत
– राजस्थानी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष तैयार करने वाले पद्मश्री सीताराम लालस
– धरती धोरां री अमरकृति लिखने वाले पद्मश्री कन्हैयालाल सेठिया
– कई अमर कहानियों के रचियता पद्मश्री विजयदान देथा
– राजस्थानी कृतियों की अनुपम रचनाकार पद्मश्री रानी लक्ष्मी कुमारी चूड़ावत
– राजस्थानी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष तैयार करने वाले पद्मश्री सीताराम लालस
इनके अलावा भी कई साहित्यकारों ने जीवित रखी है राजस्थानी भाषा
— अन्नाराम सुदामा
– मणि मधुकर
– यादवेन्द्र शर्मा चंद्र
– किशोर कल्पनाकांत
– अब्दुल वहीद क़लम मारवाड़ी
ये बोली साहित्य के लिहाज से बेहद समृद्ध है । राजस्थान के पश्चिमी भाग में जिसमें जाेधपुर, जैसलमेर , बीकानेर और शेखावाटी में मारवाड़ी बाेली जाती है। वैसे तो ये शुद्द रूप से जोधपुर की बोली है, लेकिन बाड़मेर ,पाली, नागौर और जालौर जिलों में इसका चलन है। साहित्यिक मारवाड़ी काे डिंगल कहा जाता है।
— अन्नाराम सुदामा
– मणि मधुकर
– यादवेन्द्र शर्मा चंद्र
– किशोर कल्पनाकांत
– अब्दुल वहीद क़लम मारवाड़ी
ये बोली साहित्य के लिहाज से बेहद समृद्ध है । राजस्थान के पश्चिमी भाग में जिसमें जाेधपुर, जैसलमेर , बीकानेर और शेखावाटी में मारवाड़ी बाेली जाती है। वैसे तो ये शुद्द रूप से जोधपुर की बोली है, लेकिन बाड़मेर ,पाली, नागौर और जालौर जिलों में इसका चलन है। साहित्यिक मारवाड़ी काे डिंगल कहा जाता है।
वागड़ी
वागड़ी, मुख्य रूप से राजस्थान के डूंगरपूर, बांसवाड़ा आैर दक्षिणी-पश्चिमी उदयपुर के पहाड़ी इलाकाें में बोली जाती हैं। गुजरात की सीमा के समीप के क्षेत्रों में भी गुजराती-वागड़ी बोली का अधिक प्रचलन है। इस बोली की भाषागत विशेषताओं में च, छ, का, स, का है का प्रभाव अधिक है और भूतकाल की सहायक क्रिया था के स्थान पर हतो का प्रयोग किया जाता है।
वागड़ी, मुख्य रूप से राजस्थान के डूंगरपूर, बांसवाड़ा आैर दक्षिणी-पश्चिमी उदयपुर के पहाड़ी इलाकाें में बोली जाती हैं। गुजरात की सीमा के समीप के क्षेत्रों में भी गुजराती-वागड़ी बोली का अधिक प्रचलन है। इस बोली की भाषागत विशेषताओं में च, छ, का, स, का है का प्रभाव अधिक है और भूतकाल की सहायक क्रिया था के स्थान पर हतो का प्रयोग किया जाता है।
ढूंढाड़ी
जयपुर के आस-पास क्षेत्र में आम बोल-चाल में जिस बोली का प्रयोग होता है वो ढूंढाडी कही जाती है क्योंकि ये क्षेत्र ढूंढाड कहा जाता है। राजस्थान के मध्य-पूर्व यानि जयपुर, अजमेर, दाैसा, टाेंक के आसपास के क्षेत्राें में इस बाेली का प्रचलन है। कई उपबोलियों के साथ जयपुर के आस-पास के क्षेत्रों में ढूंढाड़ी आज भी पुराने दौर की तरह आधुनिक परिवेश में भी चलन में है।
जयपुर के आस-पास क्षेत्र में आम बोल-चाल में जिस बोली का प्रयोग होता है वो ढूंढाडी कही जाती है क्योंकि ये क्षेत्र ढूंढाड कहा जाता है। राजस्थान के मध्य-पूर्व यानि जयपुर, अजमेर, दाैसा, टाेंक के आसपास के क्षेत्राें में इस बाेली का प्रचलन है। कई उपबोलियों के साथ जयपुर के आस-पास के क्षेत्रों में ढूंढाड़ी आज भी पुराने दौर की तरह आधुनिक परिवेश में भी चलन में है।
ब्रज
ये मानिए कि ये भाषा उत्तरप्रदेश के उत्तर-पश्चिम और राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्से की एक संयुक्त सांस्कृतिक विरासत है। राजस्थान में भगवान कृष्ण की लीला स्थली ब्रज के चौरासी कोस का हिस्सा भरतपुर,धौलपुर और अलवर है तो उत्तर-पूर्व में मथुरा, वृन्दावन, गोवर्धन, गोकुल, महाबन, वलदेव, नन्दगांव, वरसाना, कामबन आदि भगवान श्रीकृष्ण के सभी लीला-स्थली है।
मेवाड़ी
अरे घास री रोटी, जद बिलावड़ो ले भाग्यो ….महाराणा प्रताप के संघर्ष की इस कालजयी काव्य रचना में मेवाड़ी शब्दों का भरपूर इस्तेमाल हुआ है। मेवाड़ी बोली, दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों में मुख्य रुप से बोली जाती है। मेवाड़ी में मारवाड़ी के अनेक शब्दों का प्रयोग होता है।
अरे घास री रोटी, जद बिलावड़ो ले भाग्यो ….महाराणा प्रताप के संघर्ष की इस कालजयी काव्य रचना में मेवाड़ी शब्दों का भरपूर इस्तेमाल हुआ है। मेवाड़ी बोली, दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों में मुख्य रुप से बोली जाती है। मेवाड़ी में मारवाड़ी के अनेक शब्दों का प्रयोग होता है।
मेवाती
आजादी से पहले मत्स्य प्रदेश की बोली मेवाती कही जाती है। मेवाती राजस्थान के पूर्वी जिलाें अलवर, भरतपुर, धाैलपुर आैर कराैली जिले के पूर्वी भागाें में बाेली जाती है। इन जिलों के अन्य शेष भागों में बृज भी बाेली जाती है।
आजादी से पहले मत्स्य प्रदेश की बोली मेवाती कही जाती है। मेवाती राजस्थान के पूर्वी जिलाें अलवर, भरतपुर, धाैलपुर आैर कराैली जिले के पूर्वी भागाें में बाेली जाती है। इन जिलों के अन्य शेष भागों में बृज भी बाेली जाती है।
रांगड़ी
रांगड़ी बाेली मुख्य रूप से राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी भाग में बाेली जाती है। यह बाेली मालवी आैर मारवाड़ी के मेल से बनी है। इसीलिए रांगड़ी बोली पर सब बाेलियाें का प्रभाव है। रांगड़ी राजपूतों में ज्यादा प्रचलित है।
रांगड़ी बाेली मुख्य रूप से राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी भाग में बाेली जाती है। यह बाेली मालवी आैर मारवाड़ी के मेल से बनी है। इसीलिए रांगड़ी बोली पर सब बाेलियाें का प्रभाव है। रांगड़ी राजपूतों में ज्यादा प्रचलित है।
मालवी
झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ जिलों में मालवी बोली का प्रचलन है। यह भाग मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र के समीप है।
हाड़ौती
हाड़ौती प्रमुख रूप से काेटा, बूंदी, झालावाड़ आैर उदयपुर के पूर्वी भागाें में बाेली जाती है
झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ जिलों में मालवी बोली का प्रचलन है। यह भाग मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र के समीप है।
हाड़ौती
हाड़ौती प्रमुख रूप से काेटा, बूंदी, झालावाड़ आैर उदयपुर के पूर्वी भागाें में बाेली जाती है