bell-icon-header
जयपुर

Good News: दिवाली से पहले रेल यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर, राजस्थान में यहां भी चलेगी वंदे भारत ट्रेन

Indian Railways: वंदेभारत ट्रेनों में यात्रीभार में कमी के कारण रेलवे ने एक ही ट्रेन को नए डेस्टिनेशन पर भी दौड़ाना शुरू कर दिया है।

जयपुरSep 28, 2024 / 08:29 am

Anil Prajapat

Vande Bharat train: जयपुर। राजधानी जयपुर से आगरा और जोधपुर का सफर ट्रेन से तय करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब वे भी देश की सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत में सफर का लुत्फ भी उठा सकेंगे और गंतव्य पर भी दूसरी ट्रेनों के मुकाबले जल्दी पहुंच सकेंगे।
दरअसल, वंदेभारत ट्रेनों में यात्रीभार में कमी के कारण रेलवे ने फेरे घटाकर एक ही ट्रेन को नए डेस्टिनेशन पर भी दौड़ाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में रेलवे अब जोधपुर से साबरमती के बीच दौड़ रही वंदेभारत का संचालन सप्ताह में छह दिन की बजाय तीन दिन ही करने का निर्णय लिया है।

इसलिए किया गया बदलाव

इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन जोधपुर से वाया जयपुर होते हुए आगरा तक चलाया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जयपुर से जोधपुर और जयपुर से आगरा के बीच वंदेभारत के संचालन की डिमांड थी। उसे ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया जा रहा है।

पहले भी एक वंदेभारत के संचालन में किया था बदलाव

इससे पूर्व रेलवे ने उदयपुर से जयपुर के बीच दौड़ रही वंदेभारत के संचालन में भी बदलाव किया गया था। एक सितम्बर से यह ट्रेन भी तीन दिन उदयपुर से जयपुर और तीन दिन उदयपुर से आगरा के बीच संचालित हो रही है।
यह भी पढ़ें

भरतपुर पूर्व राजपरिवार विवाद: पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के लिए अच्छी खबर, कोर्ट ने बेटे अनिरुद्ध को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

जल्द तय किराया

अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जोधपुर से वाया जयपुर होकर आगरा तक संचालित होने वाली वंदेभारत का परिचालन का समय, किराया और स्टेशनों का ठहराव तय हो जाएगा। सूत्रों की मानें तो दिवाली से पहले यह शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Weather Update: जाते-जाते मानसून फिर एक्टिव, राजस्थान के इन 23 जिलों में आज होगी बारिश


यह भी पढ़ें

Greenfield Airport: यहां बनेगा राजस्थान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, तूफान और अंधेरे में भी उतर सकेंगे विमान

Hindi News / Jaipur / Good News: दिवाली से पहले रेल यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर, राजस्थान में यहां भी चलेगी वंदे भारत ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.