दरअसल, वंदेभारत ट्रेनों में यात्रीभार में कमी के कारण रेलवे ने फेरे घटाकर एक ही ट्रेन को नए डेस्टिनेशन पर भी दौड़ाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में रेलवे अब जोधपुर से साबरमती के बीच दौड़ रही वंदेभारत का संचालन सप्ताह में छह दिन की बजाय तीन दिन ही करने का निर्णय लिया है।
इसलिए किया गया बदलाव
इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन जोधपुर से वाया जयपुर होते हुए आगरा तक चलाया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जयपुर से जोधपुर और जयपुर से आगरा के बीच वंदेभारत के संचालन की डिमांड थी। उसे ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया जा रहा है।पहले भी एक वंदेभारत के संचालन में किया था बदलाव
इससे पूर्व रेलवे ने उदयपुर से जयपुर के बीच दौड़ रही वंदेभारत के संचालन में भी बदलाव किया गया था। एक सितम्बर से यह ट्रेन भी तीन दिन उदयपुर से जयपुर और तीन दिन उदयपुर से आगरा के बीच संचालित हो रही है। यह भी पढ़ें