वैलेंटाइन डे का इंतजार हर कपल्स को बेसब्री से होता है। ऐसे में ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप ज्यादा से ज्यादा एक – दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम एक्सपेंड कर सकें। कई बार ऐसा होता है कि जयपुर की जाम में ही हमारा अधिकतर समय गुजार जाता है। हमें पता है कि आप भी इस दिन भीड़ से दूर रहकर अपने पार्टनर से साथ क्वालिटी टाइम एक्सपेंड करना चाहते हैं। यहां हम आपको जयपुर के उन रूटों के बारे में बता रहे हैं जहां 14 फरवरी को जाम नाम की कोई गुंजाइश नहीं होगी।
जयपुर•Feb 12, 2024 / 07:10 pm•
Supriya Rani
Valentine Day Special 2024 : वैलेंटाइन डे का इंतजार हर कपल्स को बेसब्री से होता है। ऐसे में ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप ज्यादा से ज्यादा एक - दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम एक्सपेंड कर सकें। कई बार ऐसा होता है कि जयपुर की जाम में ही हमारा अधिकतर समय गुजार जाता है। हमें पता है कि आप भी इस दिन भीड़ से दूर रहकर अपने पार्टनर से साथ क्वालिटी टाइम एक्सपेंड करना चाहते हैं। यहां हम आपको जयपुर के उन रूटों के बारे में बता रहे हैं जहां 14 फरवरी को जाम नाम की कोई गुंजाइश नहीं होगी।
जयपुर में ट्रैफिक से बचकर कुछ यूं उठाएं गुलाबी शहर का लुत्फ
वैलेंटाइन डे पर जयपुर की खूबसूरती देखने लोग दूर-दूर से आने वाले हैं। इस दौरान शहर में खासा भीड़ होगी।
इस दिन आपके लिए ट्रैफिक बड़ी समस्या न बन पाएं, इसके मद्देनजर कुछ रूट हम बता रहे हैं...जहां भीड़ की संभावनाएं कम होंगी।
इसके लिए जयपुर मेट्रो काफी आरामदायक विकल्प है। यहां भीड़ नहीं होगी इतना ही नहीं आप सफर के दौरान शहर की खूबसूरती भी निहार पाएंगे।
जयपुर मेट्रो का रूट मानसरोवर से लेकर बड़ी चौपड़ तक फैला हुआ है।
यह सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहतरीन विकल्प है। जयपुर मेट्रो सुबह 6 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक चलती है।
यहां आपको अत्याधुनिक सुविधाएं मिलती हैं। अत: इस वैलेंटाइन आप मेट्रो में सफर कर अपना समय बचा सकते हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / Valentine Day Special : जयपुर में ट्रैफिक से बचकर यूं उठाएं शहर का लुत्फ