17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

वैशाली नगर बाजार रहा बंद, निगम की कार्रवाई का विरोध

जयपुर का प्रतिष्ठित वैशाली नगर बाजार मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक बंद रहा। व्यापारियों ने नगर निगम ग्रेटर की ओर से की जा रही गलत कार्रवाई के विरोध में बंद रखा। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर इसी तरह निगम गलत कार्रवाई करता रहा तो सड़कों पर उतरकर इसका विरोध किया जाएगा।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Feb 14, 2023

जयपुर। जयपुर का प्रतिष्ठित वैशाली नगर बाजार मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक बंद रहा। व्यापारियों ने नगर निगम ग्रेटर की ओर से की जा रही गलत कार्रवाई के विरोध में बंद रखा। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर इसी तरह निगम गलत कार्रवाई करता रहा तो सड़कों पर उतरकर इसका विरोध किया जाएगा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सिंह ने बताया कि नगर निगम पुराने सर्वे के अनुसार बकाया यूडी टैक्स के नोटिस दे रहा है। सोमवार को ही बाजार में एक दुकान को सील कर दिया गया। जबकि व्यापारी पहले ही निगम में प्रार्थना पत्र देकर आया था कि भाईयों का बंटवारा हो चुका है। इसलिए बंटवारे के अनुसार ही टैक्स की डिमांड भेजी जाए। मगर निगम प्रशासन ने एक नहीं सुनी और दुकान को सील कर दिया। इसके बाद व्यापारी ने पूरा पैसा चुकाया, तब जाकर सील को खोला गया। निगम की टीम एक अन्य जगह भी कार्रवाई करने गई थी, मगर व्यापारियों के विरोध के चलते उन्हें वहां से रवाना होना पड़ा।