नांदू गुट से नाम वापस लेने वाले अध्यक्ष पद के दावेदार मुकेश शाह ने कहा कि हमारी बात सीपी जोशी से हुई थी। नागौर, श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर और धौलपुर को डिस क्वालीफाई किया गया था। जिसकी वजह से इन जिलाें खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पा रहा था। बातचीत में जोशी ने कहा कि सभी जिला संघों के साथ समान व्यवहार किया जाएगा। इस बात पर सहमति बनी है। हम चाहते है कि खिलाड़ियों के साथ भेदभाव नहीं हो। यह देखते हुए हमने नाम वापसी का निर्णय लिया है।
अब शनिवार को जनरल बॉडी की मीटिंग होगी। एजीएम में नई कार्यकारिणी की घोषणा होगी। इसके बाद वैभव गहलोत अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे।
इन्होंने लिया नाम वापस…
सीपी जोशी गुट के गिरिराज सनाढय ने नामांकन पत्र वापिस ले लिया। इसके अलावा नांदू गुट से सभी प्रत्याशियो ने नामांकन पत्र वापिस ले लिया। इनमें मुकेश शाह, राजेंद्र सिंह नांदू, विनोद सहारण और अरूण सिंह है।
ये हुए निर्विरोध निर्वाचित..
अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत, उपाध्यक्ष पद पर शक्तिसिंह , सचिव पद पर भवानी सामोता, कोषाध्यक्ष पर रामपाल शर्मा, संयुक्त सचिव राजेश भड़ाना, कार्यकारिणी सदस्य फारूख अहमद निर्विरोध निर्वाचित हुए है।