14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूजर्स को मिलेगा अनुभवों और पसंद को प्रबंधन करने का अधिकार

यूजर्स को सही क्रिएटर्स खोजने और क्रिएटर्स ( creators ) को सही यूजर्स तक पहुंचने में मदद करता है एल्गोरिदम ( Algorithms )। यह जागरूक करता है कि एल्गोरिदम यूजर्स अनुभवों और पसंद को प्रबंधन करने का अधिकार देता है जिसे वे देखना चाहते हैं।

2 min read
Google source verification
यूजर्स को मिलेगा अनुभवों और पसंद को प्रबंधन करने का अधिकार

यूजर्स को मिलेगा अनुभवों और पसंद को प्रबंधन करने का अधिकार

यूजर्स को सही क्रिएटर्स खोजने और क्रिएटर्स को सही यूजर्स तक पहुंचने में मदद करता है एल्गोरिदम। यह जागरूक करता है कि एल्गोरिदम यूजर्स अनुभवों और पसंद को प्रबंधन करने का अधिकार देता है जिसे वे देखना चाहते हैं। यह कू को एक पारदर्शी और सुरक्षित मंच के रूप में स्थापित करता है। ये एल्गोरिदम गणित के कई नियमों का एक समूह है जो यूजर्स के व्यवहार और प्राथमिकताओं के आधार पर उनके अनुभवों को उनकी पसंद के मुताबिक और बेहतर बनाने में मदद करता है। इन एल्गोरिदम का मूल सिद्धांत है कि यूजर्स के लिए प्रासंगिकता को बढ़ावा मिले। कू अपने एल्गोरिदम को सार्वजनिक करके यूजर्स को यह समझाने की दिशा में एक कदम उठा रहे हैं कि हम प्रासंगिकता कैसे बढ़ाते हैं। एल्गोरिदम लगातार विकसित हो रहे हैं और बार-बार इस्तेमाल किए जाते हैं और जब हम इन्हें प्रकाशित करना शुरू करते हैं, तो आने वाले वक्त में अगर यूजर्स चाहें तो हम उनको टाइमलाइन फीड देखने के लिए लचीलापन भी प्रदान करेंगे। यह उन्हें दोनों दुनिया का सबसे बेहतर प्रदान करता है।
कू फीड, ट्रेंडिंग हैशटैग (#), लोगों की रिकमंडेशंस और नोटिफिकेशंस जैसे अपने चार मुख्य एल्गोरिदम के प्रमुख वैरिएबल्स की चर्चा करता है। ये चार एल्गोरिदम यूजर्स द्वारा देखे और इस्तेमाल किए जाने वाले कंटेंट के प्रकार को तय करते हैं। कू एप के सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा कि कू एप सोशल मीडिया पर पारदर्शिता और भरोसे को बढ़ावा देने में सबसे आगे है। हमारे एल्गोरिदम बिना किसी हस्तक्षेप और पूर्वाग्रह के काम करते हैं। हमारे एल्गोरिदम के बारे में खुलकर बात करना यूजर्स को यह बताने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है कि कू एप में कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं है। हमारे एल्गोरिदम के अलावा, सभी यूजर्स के व्यापक फायदे के लिए, सभी नीतियों को हमारी वेबसाइट पर कई भाषाओं में भी समझाया गया है।