जयपुर

पलक झपकते ही चुरा लेते थे मोबाइल

मालपुरा गेट थाना पुलिस की कार्रवाई

जयपुरSep 19, 2022 / 07:56 pm

Lalit Tiwari

पलक झपकते ही चुरा लेते थे मोबाइल

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी पलक झपकते ही मोबाइल चुराने में माहिर हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने कई वारदात करनी कबूली है।
डीसीपी (पूर्व) डॉ राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजू चौधरी निवाई टोंक हाल सीताबाड़ी के पास सांगानेर और दीपक चौधरी बरौनी टोंक हाल सुंदर विहार सचिवालय नगर सांगानेर सदर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि जिला जयपुर पूर्व में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, एसीपी रामनिवास विश्नोई और थानाधिकारी रायसल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच करने के बाद दो बदमाशों को चिन्हित कर लिया। पुलिस टीम ने मोबाइल चुराने वाले राजेन्द्र और दीपक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने कई वारदात करनी कबूली हैं। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट, चोरी और लूट के प्रकरण दर्ज हैं। इस पूरे मामले में हैड कांस्टेबल ईश्वर चंद और कांस्टेबल धर्मराज की विशेष भूमिका रही हैं।

Hindi News / Jaipur / पलक झपकते ही चुरा लेते थे मोबाइल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.