जयपुर

नशे का शौक और मौज मस्ती के लिए करता था चोरियां

शातिर नकबजन गिरफ्तार, तीस हजार रुपए बरामद

जयपुरAug 04, 2021 / 10:24 pm

Lalit Tiwari

जवाहर नगर थाना पुलिस ने बुधवार को एक और नकबजनी की वारदात का खुलासा कर शातिर नकबजन को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से ३० हजार रुपए की नकदी बरामद की हैं। पुलिस ने तीन दिन पूर्व इस नकबजन को गिरफ्तार कर चोरी के चार लाख रुपए बरामद किए थे।
पुलिस उपायुक्त पूर्व प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि परिवादी उमेश सारस्वत निवासी एयरपोर्ट रोड सांगानेर ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 19 जुलाई 2021 को दस बजे 4 ज 7 जवाहर नगर शिव मन्दिर मार्ग स्थित कार्यालय पहुंचा तो उसके गैराज स्थित कार्यालय व साथ वाले खाली पड़े रिहायशी पोर्शन के ताले टूटे हुए मिले। उसकी टेबल का सामान बिखरा हुआ था। उसमें से 45 हजार रुपए चोरी हो गए। साथ वाले पोर्शन के सारे नल तोड़कर थैले से भरे हुए मिले जो बाहर गार्डन में पड़े थे। इस पर टीम ने नकबजन साबिर उर्फ नदीम (25) पुत्र यासीन निवासी सत्य साईं कॉलेज के पास टीपी नगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके कब्जे से चार लाख रुपए नकद बरामद किए और अब इसकी निशानदेही पर ३० हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।
नशे का शौकीन है आरोपी-
पुलिस ने बताया कि आरोपी नशा करने का आदि है और पैसे के लिए रात के समय सूने मकानों की रैकी कर चोरी करता है। मकान से कीमती सामान जेवरात और रुपए चुराने के बाद अपने घर ले जाकर रख देता है और चोरी किए रुपए से मौज मस्ती और नशा करता हैं।

Hindi News / Jaipur / नशे का शौक और मौज मस्ती के लिए करता था चोरियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.