1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चरित्र पर करता था संदेह, धर्म भाई के साथ मिलकर की पति की हत्या

धनतेरस पर हत्या कर सूटकेस में दो दिन तक बंद रखा था शव

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Nov 10, 2021

चरित्र पर करता था संदेह, धर्म भाई के साथ मिलकर की पति की हत्या

चरित्र पर करता था संदेह, धर्म भाई के साथ मिलकर की पति की हत्या

करधनी थाना पुलिस ने निवारू रोड के सूनसान इलाके में हत्या कर शव को बोरे में डालकर फेंकने के मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके मुहंबोले भाई को गिरफ्तार किया है । हत्या की वारदात धरतेरस को अंजाम दी गई थी और दीपावली पर शव को करधनी थाना इलाके के गोविंद नगर निवारू रोड के सुनसान इलाके में फैंका था।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम ऋचा तोमर ने बताया कि आरोपी मंजू राठौड़ खातीपुरा पुलिया के पास सत्य नगर, झोटवाड़ा में रहती है। वहीं उसका मुंहबोला भाई पंकज कुमार शर्मा जोधपुर में वीर मोहल्ला, न्यू चांदपोल रोड, थाना खांडा पलसा जिला जोधपुर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम करधनी थाना पुलिस को गोविंद नगर निवारू में सुनसान जगह पर एक बोरे में युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी । शव करीब एक सप्ताह पुराना होने की वजह से पूरी तरह से सड़ गया था और चेहरे को जलाया गया था। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद स्कूटी नंबरों के आधार पर आरोपी पत्नी मंजू राठौड़ को उसके घर से और वारदात में शामिल साथी पंकज शर्मा को 100 फीट रोड पर एक होटल के सामने से पकड़ा। मृतक की पहचान शक्तिसिंह के तौर पर हुई है। एसीपी झोटवाड़ा प्रमोद कुमार स्वामी ने बताया कि मृतक की पत्नी मंजू राठौड़ और उसके धर्म भाई पंकज शर्मा ने 2 नवंबर की रात घर में ही शराब के नशे में धुत्त शक्ति सिंह का रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को दो दिन घर में छिपाए रखा ।
थानाधिकारी करधनी बीएल मीना ने बताया कि शक्ति सिंह को अपनी पत्नी मंजू के चरित्र पर संदेह था। इसको लेकर विवाद होता था । मंजू 2017 में अपने किसी पुरूष साथी के साथ माउंट आबू घूमने भी गई थी। इसी वजह से शक्ति सिंह करीबन रोज शराब पीकर मंजू से मारपीट करता था। इसी से परेशान होकर मंजू ने अपने साथी पंकज शर्मा के साथ मिलकर साजिश रची और शक्ति् सिंह की हत्या कर दी । मंजू ने धनतेरस को पति शक्ति की हत्या की। उसी दिन बेटी का जन्मदिन था।