जयपुर

‘भारत-अमेरिका संबंध किसी व्यक्ति विशेष पर निर्भर नहीं…’, डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर पायलट का बड़ा बयान

US Election Results 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप ने दोबारा से जीत दर्ज की है। इसके बाद उन्हें कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी बधाई दी है।

जयपुरNov 06, 2024 / 04:43 pm

Nirmal Pareek

US Election Results 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दोबारा से जीत दर्ज कर इतिहास रचा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। खबर लिखे जाने तक ट्रंप को 277 और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं। बता दें ट्रम्प 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे। 2020 का चुनाव वे जो बाइडेन से हार गए थे।
दरअसल, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के पास पहली बार अमेरिका की महिला राष्ट्रपति बनने की संभावना थी। हालांकि वो ट्रंप से काफी पीछे छूट गई हैं।

जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार समेत मंच पर पहुंचकर अपने समर्थकों को संबोधित किया। अपने विजय भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, “हर दिन, अपने शरीर की आखिरी सांस तक मैं आपके और आपके बच्चों के लिए काम करता रहूंगा। यह अमेरिका का स्वर्णकाल है। हम सब मिलकर अमेरिका को फिर महान बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भगवान ने मेरी जान इसी दिन के लिए बचाई थी।

सचिन पायलट ने दिया ये बयान

वहीं, अमेरिका चुनाव के परिणाम पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “भारत-अमेरिका संबंध किसी व्यक्ति विशेष पर निर्भर नहीं करते, चाहे सरकार में कोई भी हो, लेकिन दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं। हम सबसे बड़े लोकतंत्र हैं, अमेरिका सबसे पुराना लोकतंत्र है और हमने देशों के बीच जो संबंध बनाए हैं, वे इस बात पर निर्भर नहीं करते कि कौन जीतता है, लेकिन मैं नए राष्ट्रपति को शुभकामनाएं देता हूं और वह सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे। मुझे विश्वास है कि वह भारत और अमेरिका के बीच सभी मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाएंगे।”
यह भी पढ़ें

‘मंदबुद्धि के मकड़जाल पर मैं क्या जवाब दूं?’, दिलावर ने उठाए सवाल तो डोटासरा ने इस तरह दिया करारा जवाब

पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई

इधर, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। पीएम मोदी ने पोस्ट में कहा, ”आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।”

मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बुधवार को उन्हें बधाई दी और कहा कि ‘हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।’’ खरगे ने आगे कहा कि, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी चुनावी जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका एक मजबूत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं, जो लंबे समय से साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, साझा हितों और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।
यह भी पढ़ें

दिव्या मदेरणा बोलीं- ‘खींवसर में हालत टाइट, रात 4 बजे लोगों के पैर पकड़ रहे हैं…’; बेनीवाल ने सभा में की भावुक अपील

Hindi News / Jaipur / ‘भारत-अमेरिका संबंध किसी व्यक्ति विशेष पर निर्भर नहीं…’, डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर पायलट का बड़ा बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.