मिनट भर में आग ने चपेट में लिया
परिजनों ने बताया कि 5 दिन पहले ही वह घर आया था। वह ट्रक और कंटेनर चलाता था। घटना वाले दिन वह कंटेनर में गाड़ी लोड कर जयपुर की तरफ आ रहा था। बताया जा रहा है कि लालू जिस कंटेनर में सवार था, वह टैंकर से 3-4 गाड़ी दूर था। तभी अचानक टैंकर में ब्लास्ट हुआ तो एक मिनट में उसका कंटेनर भी उसकी चपेट में आ गया। बचने का मौका नहीं मिला।आग पर काबू पाया तो मिला जला हुआ शव
दमकल ने आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया तो कंटेनर से जला हुआ शव बरामद हुआ। अस्पताल ले जाने पर युवक की पहचान हुई तो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी लालू सामने आया। सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि लालू चार भाइयों में तीसरे नंबर का भाई था। वह कुछ दिन बाद घर आने वाला था, अब उसका शव मिला है। उल्लेखनीय है कि कंटेनर के साथ एक पैसेंजर बस भी आग की चपेट में आ गई। बस में चालक-परिचालक सहित 34 जने सवार थे। इनमें से चालक की मौत हो गई, जबकि 8 जने झुलस गए। कुल 34 यात्रियों में से 24 से संपर्क हो गया, लेकिन बाकी लोगों के मोबाइल स्विच ऑफ होने से संपर्क नहीं हो पाया।