जयपुर

विश्वविद्यालय ने खाली करवाए हॉस्टल

कोरोना गाइडलाइन का उड़ाया जा रहा था मखौलअभी भी विश्वविद्यालय के अरावली, रमन सहित अन्य हॉस्टलों में रह रहे हैं छात्र

जयपुरJul 04, 2021 / 10:33 pm

Rakhi Hajela

विश्वविद्यालय ने खाली करवाए हॉस्टल



जयपुर। कोरोना के कारण राज्य सरकार (State govt) द्वारा प्रदेश के सभी कॉलेज-विश्वविद्यालयों व हॉस्टल (Colleges-Universities and Hostels) को बंद कर रखा है, इसके बाद भी राजस्थान विश्वविद्यालय(Rajasthan university) के हॉस्टलों में छात्रों के रहने का मामला सामने आने के बाद रविवार को विवि प्रशासन कुछ हरकत में आया। डीबीएन हॉस्टल वार्डन (DBN Hostel warden) ने हॉस्टल को खाली करवाकर सील दिया। डीबीएन हॉस्टल (DBN HOste;) में २५ से ३० छात्र रह रहे थे। अभी भी विश्वविद्यालय के अन्य हॉस्टलों में बड़ी संख्या में छात्र रह रहे हैं, जिनका बंद होना अभी शेष है।
गौरतलब है कि राजस्थान विवि कुलपति सहित बड़ी संख्या में शिक्षक कैंपस में ही रहते हैं फिर भी उन्होंने हॉस्टलों में रह रहे छात्रों की ओर ध्यान नहीं दिया। विवि कैंपस में जहां हॉस्टल बने हुए वहां से विश्वविद्यालय मुख्यिा कुलपति प्रो. राजीव जैन (Vice Chancellor Prof. Rajeev Jain) के विवि आवास अधिक दूरी पर नहीं है।

Hindi News / Jaipur / विश्वविद्यालय ने खाली करवाए हॉस्टल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.