scriptयूडीएच मंत्री के जल्दी जाने पर कांग्रेस के विधायक ने जताई नाराजगी | United Valmiki and Safai Workers Union Oath taking ceremony | Patrika News
जयपुर

यूडीएच मंत्री के जल्दी जाने पर कांग्रेस के विधायक ने जताई नाराजगी

United Valmiki and Safai Workers Union: नगर निगम हेरिटेज में संयुक्त वाल्मिकी एवं सफाई श्रमिक संघ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। समारोह में सत्ताधारी पार्टी के विधायक ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के कार्यक्रम से जल्द निकलने को लेकर नाराजगी जाहिर की।

जयपुरDec 14, 2022 / 08:29 pm

Girraj Sharma

यूडीएच मंत्री के जल्दी जाने पर कांग्रेस के विधायक ने जताई नाराजगी

यूडीएच मंत्री के जल्दी जाने पर कांग्रेस के विधायक ने जताई नाराजगी

जयपुर। नगर निगम हेरिटेज में संयुक्त वाल्मिकी एवं सफाई श्रमिक संघ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी, ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर, हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर ने अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। समारोह में सत्ताधारी पार्टी के विधायक ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के कार्यक्रम से जल्द निकलने को लेकर नाराजगी जाहिर की।

विधायक अमीन कागजी ने कहा कि यूडीएच मंत्री धारीवाल नगर निगम हैरिटेज में आए और मीटिंग की बात कहकर समारोह से जल्द निकल गए। क्षेत्र के लोगों को धारीवाल को लेकर उम्मीद थी, वे यहां घोषनाओं का पिटारा खोलेंगे और लोगों की समस्याओं से रूबरू होंगे, लेकिन कार्यक्रम पूरा होने से पहले ही वो निकल गए।

सरकार वाल्मीकी समाज के साथ
धारीवाल ने समारोह में अपने संबोधन में कहा की कांग्रेस की सरकार वाल्मीकी समाज के साथ हैं, कांग्रेस की सरकार ने ही सफाईकर्मियों की भर्ती को पूरा किया गया हैं। सफाई कर्मचारियों की जो भी समस्याएं है, उन्हें एक कमेटी का गठन कर पूरा किया जाएगा। सीएम से भी इसे लेकर बात की जाएगी। सफाई कर्मचारियों की जो भी समस्याएं या मांगें है, उन्हें पूरा किया जाएगा।

सफाईकर्मियों की समस्या को पूरा करवाया जाएगा
मंत्री महेश जोशी ने कहा कि मैं संयुक्त वाल्मीकि-सफाई श्रमिक संघ का संरक्षक हूं, ये संस्था कई सालों से शहर की सफाई का जिम्मा संभाले हुए हैं, जिससे जयपुर के लोगों को राहत मिली हुई हैं। सफाईकर्मियों की जो भी समस्या हैं उनको पूरा करवाया जाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gbu6a

Hindi News / Jaipur / यूडीएच मंत्री के जल्दी जाने पर कांग्रेस के विधायक ने जताई नाराजगी

ट्रेंडिंग वीडियो