जयपुर

किसान ने की बेटे की आलीशन शादी… एक किलोमीटर लंबी बारात लेकर पहुंचा दूल्हा… इतने ट्रैक्टर आए कि पार्किंग कम पड़ गई… शादी में ऐसे थे ठाट – बाट

दूल्हा इतनी सारी गाड़ियां लेकर पहुंचा कि एक किलोमीटर तक तो बारात ही जारी रही। सोशल मीडिया पर इस शादी के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

जयपुरJun 13, 2023 / 11:31 am

JAYANT SHARMA

picture

Unique wedding in Barmer District: राजस्थान की शादियां अक्सर चर्चा में रहती हैं। कहीं करोड़ों का मायरा भरा जाता है तो कहीं पर एक ही पांडाल मे ढाई हजार शादियां हो रही है और इन शादियों का विश्व रिकॉर्ड बन रहा है। ऐसे में फिर से एक शादी की चर्चा हो रही है पिछले दो तीन दिन से। शादी राजस्थान के बाडमेर जिले में हुई है और किसान के बेटे की इस आलीशान शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। दूल्हा इतनी सारी गाड़ियां लेकर पहुंचा कि एक किलोमीटर तक तो बारात ही जारी रही। सोशल मीडिया पर इस शादी के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
दरअसल बाडमेर जिले सेवनियाला गांव निवासी 22 साल के किसान राधेश्याम की शादी बोड़वा निवासी कमला के साथ आठ जून को हुईं दूल्हा अपनी दुल्हन लाने के लिए गाजे – बाजे और बारातियों के साथ 51 ट्रैक्टरों पर सवार होकर रवाना हुआ। उसकी ससुराल उसके गांव से 15 किलोमीटर दूर है। राधेश्याम की बारात में शामिल 51 ट्रैक्टरों काफिला करीब 1 किलोमीटर लंबा था। पंद्रह किलोमीटर की दूरी पहले हाइवे से तय की गई। हाइवे पर एक ही कतार मेें इतने सारे ट्रैक्टर चल रहे थे तो लोग फोटो लेने लगे। उसके बाद जब गांव की गलियों में एक ही कतार में ट्रैक्टर गुजरे तो गांव वाले घरों के बाहर आ गए।
जब दुल्हन के घर दूल्हा पहुंचा तो स्वागत सत्कार भी तगड़ा हुआ। उसके बाद जब ट्रैक्टर पार्क करने की जगह तलाशी गई तो जगह ही छोटी पड़ गई। बाद में गांव में अन्य जगहों पर ट्रैक्टर पार्क किए गए। राधेश्याम के पिता ने बताया कि उनकी बारात एक ट्रैक्टर पर गई थी। उनके पिता की बारात कई ऊंटों पर गई थी। अब बेटे की बारात 51 ट्रैक्टर पर आई है। उधर दुल्हन के परिजनों का कहना है कि इस तरह से गांव में पहली बार कोई बारात आई है। समधी पक्ष ने परिवार की शोभा बढ़ा दी गांव में।

Hindi News / Jaipur / किसान ने की बेटे की आलीशन शादी… एक किलोमीटर लंबी बारात लेकर पहुंचा दूल्हा… इतने ट्रैक्टर आए कि पार्किंग कम पड़ गई… शादी में ऐसे थे ठाट – बाट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.