दरअसल, जयपुर जिले के झोटवाड़ा इलाके के निवासी दीपचंद की शादी 22 जनवरी को गीता से होने जा रही है। दीपचंद, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के नेता हैं और हनुमान बेनीवाल के बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने बताया कि उनकी शादी में हनुमान बेनीवाल मुख्य अतिथि (चीफ गेस्ट) के रूप में शामिल होंगे। इसीलिए उन्होंने शादी के कार्ड पर भगवान गणेश के साथ हनुमान बेनीवाल की तस्वीर छपवाने का फैसला लिया।
यह भी पढ़ें
पूरे राजस्थान में इस शादी के कार्ड ने मचा दिया था तहलका, हिल गया था प्रशासन, दूल्हे को भरना पड़ा था भारी भरकम जुर्माना
सोशल मीडिया पर छाया कार्ड
जैसे ही यह शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर आया, इसे देखने वालों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। यह कार्ड तेजी से वायरल हो गया और लोग इसे लेकर अलग-अलग तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे शेयर करते हुए दूल्हे की इस पहल की सराहना की, तो कुछ ने इसे अलग और अनोखा बताया।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में एक विवाह ऐसा भी, 11 जगहों से आएगी बारात, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कार्ड
हनुमान बेनीवाल के प्रति दीवानगी दिखाने का यह तरीका चर्चा का विषय बन गया है। दूल्हे दीपचंद ने कहा कि उनकी प्रेरणा और आदर्श हनुमान बेनीवाल हैं, इसलिए वह अपनी शादी में उन्हें खास तौर पर शामिल करना चाहते हैं। यह अनोखा कार्ड अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है और यूजर्स के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है।Hindi News / Jaipur / अनोखा कार्ड: राजस्थान का दूल्हा बना हनुमान बेनीवाल का जबरा फैन! शादी के कार्ड पर ही छपवा दी फोटो, सोशल मीडिया पर VIRAL