जयपुर

अनोखा गांव का मामला: घर में खड़ी दो स्कूटी धू-धूकर जली, धमाके के बाद मची चीख पुकार

जैसे ही धमाके की आवाज हुई तो लोगों ने निकलकर देखा तो वाहनों में आग की लपटें दिखाई दी। इससे जहां चीख पुकार मच गई। इसे सुनकर कॉलोनीवासी एकत्रित हो गए।

जयपुरNov 05, 2024 / 01:39 pm

Santosh Trivedi

राजावास. हरमाड़ा थाना क्षेत्र में अनोखा गांव में रविवार रात घर के गैराज में खड़ी दो स्कूटी और तीन बच्चों की साइकिल जलकर खाक हो गई। धमाके की आवाज हुई तो परिवार के लोग नींद से जागे और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस और एक दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, जहां 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
पुलिस ने बताया कि अनोखा गांव में वृंदावन कॉलोनी में कन्हैयालाल शर्मा के मकान में ज्योति राजपूत किराए पर रहती है। उसने रविवार शाम 5 बजे लोहा मंडी से स्कूटी में पेट्रोल की टंकी फुल करवाकर घर के गैराज में खड़ी की थी। उसी के पास मकान मालिक की स्कूटी खड़ी थी। इसके अलावा तीन साइकिलें खड़ी की थी। रविवार रात इन वाहनों में आग लग गई।
जैसे ही धमाके की आवाज हुई तो लोगों ने निकलकर देखा तो वाहनों में आग की लपटें दिखाई दी। इससे जहां चीख पुकार मच गई। इसे सुनकर कॉलोनीवासी एकत्रित हो गए। तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी, जिस पर हरमाड़ा थाना पुलिस और एक दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस को आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान रोडवेज के बेड़े में अत्याधुनिक तकनीक की 15 नई बसें शामिल, इस मार्ग पर होगा संचालन

Hindi News / Jaipur / अनोखा गांव का मामला: घर में खड़ी दो स्कूटी धू-धूकर जली, धमाके के बाद मची चीख पुकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.