26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेखावत ने सीएम गहलोत पर फिर साधा निशाना, बोले— भ्रष्टाचार के मामलों की सही जांच हो तो सफेद कुर्ते वाले भी चपेट में आ जाएंगे

CM Ashok Gehlot: केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को फिर सीएम अशोक गहलोत पर हमला बोला। शेखावत ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार में पनप रहे भ्रष्टाचार के मामलों की सही जांच हो तो कई सफेद कुर्ते वाले भी चपेट में आ जाएंगे।

2 min read
Google source verification
शेखावत ने सीएम गहलोत पर फिर साधा निशाना, बोले— भ्रष्टाचार के मामलों की सही जांच हो तो सफेद कुर्ते वाले भी चपेट में आ जाएंगे

शेखावत ने सीएम गहलोत पर फिर साधा निशाना, बोले— भ्रष्टाचार के मामलों की सही जांच हो तो सफेद कुर्ते वाले भी चपेट में आ जाएंगे

जयपुर। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को फिर सीएम अशोक गहलोत पर हमला बोला। शेखावत ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार में पनप रहे भ्रष्टाचार के मामलों की सही जांच हो तो कई सफेद कुर्ते वाले भी चपेट में आ जाएंगे। इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे बैंचमार्क तोड़ दिए।

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को एमएनआईटी में पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि सीएम गहलोत बार-बार संजीवनी प्रकरण में उनका नाम लेते हैं। मुख्यमंत्री गहलोत जितना समय संजीवनी पर लगाते हैं। संजीवनी पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं। उसके बजाय उतना समय जनता के मुद्दों पर लगाते तो उन्हें राहत शिविरों में नहीं भागना पड़ता।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में संजीवनी के इन्वेस्टर्स सीएम से मिले थे, तब वे कहते थे कि क्या मेरे से पूछकर इनवेस्ट किया था। अब कहते हैं कि इन्वेस्टर्स मिलते हैं तो उनकी आंख में आसूं आ जाते हैं। आदर्श कॉपरेटिव सोसायटी में 20 लाख इन्वेस्टर्स का 14 करोड़ का घोटाला है, गहलोत को उनके आंसू नहीं दिखाई दिए। मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के मामलों की जांच सीबीआई के माध्यम से होनी चाहिए। मध्यप्रदेश और गुजरात में इसकी जांच सीबीआई को दे चुके, लेकिन राज्य सरकार इसका विरोध कर रही है।

अब सरकारी दफ्तरों में भी नकदी-सोना— शेखावत
शेखावत ने कहा कि योजना भवन में मिले कैश व सोना मामले में आरोपी स्टोर कीपर है तो राजस्थान की जनता का सवाल है कि वो किसके धन की स्टोर कीपिंग कर रहा था। कितना धन वहां इकट्ठा किया गया। इसका खुलासा और जांच होनी चाहिए। अधिकारियों के घरों पर केश सोना मिलता ही था, लेकिन अब योजना भवन के सरकारी कार्यालय में नकदी और गोल्ड मिलने लगा है।

इन पर भी बोले शेखावत
— पेपर लीक प्रकरण को लेकर शेखावत ने फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के आंदोलनों किया तो एसीबी आरपीएससी तक पहुंच गई। इससे आगे भी सरकार जांच करती तो सफेद कुर्ते पहन कर सत्ता के सिंहासन पर बैठे लोग भी बेनकाब हो जाते हैं।
— शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार को रामगढ़ बांध पर अतिक्रमण हटाना चाहिए। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार रामगढ़ से अतिक्रमण नहीं हटा रही।