रेलवे की पहल: अब AI की मदद से रुकेगी टिकटों की कालाबाजारी, RPF कसेगी आरोपियों पर शिकंजा
बेसमेंट पार्किंग भी बनकर तैयार हो गई है। इस बिल्डिंग में टिकट घर, आवागमन में प्रस्थान लॉबी, बैगेज स्कैनर, मेटल डिटेक्टर सिस्टम के साथ सुरक्षा जांच की सुविधा, हेल्प डेस्क, वेटिंग रूम, एग्जीक्यूटिव लॉन्ज समेत कई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसके बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसा अहसास होगा।खाटूश्यामजी मेले में पहली बार पुलिस की टुकड़ियां पैदल ही करेगी गश्त, VIP दर्शनों की व्यवस्था रहेगी पूरी तरह बंद, जानें इस साल मेले की व्यवस्थाएं
पार्सल घर-इंजीनियरिंग कार्यालय शुरू
सेकंड एंट्री के पास पार्सल घर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कार्यालय, लिनेन कार्यालय का काम पूरा हो चुका है। वे शुरू भी हो गए हैं। वहीं, जयपुर यार्ड के लाइन नंबर एक व दो के ऊपरी तारों को हटाने का काम भी शुरू हो गया है। इसके अलावा सीकर लाइन की ओर पैदल पुुल के फांउडेशन का काम भी शुरू हो गया है।Hindi News / Jaipur / जयपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगी ये खास सुविधाएं