जयपुर

जयपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगी ये खास सुविधाएं

Good News: इसका निर्माण कार्य वर्तमान में 45 फीसदी तक पूरा हो गया है। इसे अगले साल जुलाई माह तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। खास बात है कि स्टेशन के हसनपुरा की ओर सेकंड एंट्री की बिल्डिंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।

जयपुरJan 22, 2025 / 10:40 am

Akshita Deora

Jaipur Railway Station: जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुश खबर है। होली के बाद ही वे हसनपुरा की ओर से बन रहे सेकंड एंट्री गेट से आवाजाही कर सकेंगे। इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।
दरअसल, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जयपुर जंक्शन का पुनर्विकास किया जा रहा है। इस पर रेलवे 717 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। इसका निर्माण कार्य वर्तमान में 45 फीसदी तक पूरा हो गया है। इसे अगले साल जुलाई माह तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। खास बात है कि स्टेशन के हसनपुरा की ओर सेकंड एंट्री की बिल्डिंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है, जो अगले महीने के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। इसे भी हैरिटेज लुक किया गया है और लाल रंग के पत्थर लगाए गए हैं। इसमें दो नई बिल्डिंग लिफ्ट, एस्केलेटर भी लगाई जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें

रेलवे की पहल: अब AI की मदद से रुकेगी टिकटों की कालाबाजारी, RPF कसेगी आरोपियों पर शिकंजा

बेसमेंट पार्किंग भी बनकर तैयार हो गई है। इस बिल्डिंग में टिकट घर, आवागमन में प्रस्थान लॉबी, बैगेज स्कैनर, मेटल डिटेक्टर सिस्टम के साथ सुरक्षा जांच की सुविधा, हेल्प डेस्क, वेटिंग रूम, एग्जीक्यूटिव लॉन्ज समेत कई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसके बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसा अहसास होगा।
यह भी पढ़ें

खाटूश्यामजी मेले में पहली बार पुलिस की टुकड़ियां पैदल ही करेगी गश्त, VIP दर्शनों की व्यवस्था रहेगी पूरी तरह बंद, जानें इस साल मेले की व्यवस्थाएं

पार्सल घर-इंजीनियरिंग कार्यालय शुरू

सेकंड एंट्री के पास पार्सल घर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कार्यालय, लिनेन कार्यालय का काम पूरा हो चुका है। वे शुरू भी हो गए हैं। वहीं, जयपुर यार्ड के लाइन नंबर एक व दो के ऊपरी तारों को हटाने का काम भी शुरू हो गया है। इसके अलावा सीकर लाइन की ओर पैदल पुुल के फांउडेशन का काम भी शुरू हो गया है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगी ये खास सुविधाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.