जयपुर

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने यूएन प्रतिनिधियों से की मुलाकात, पर्यटन विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Diya Kumari Meets UN Representatives : उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से यूएन प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को सचिवालय स्थित उनके कक्ष में मुलाकात की। बैठक में राजस्थान में पर्यटन की विकास की संभावनाओं, महिला सशक्तिक रण, एनीमिया की रोकथाम, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

जयपुरFeb 02, 2024 / 07:17 pm

जमील खान

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने यूएन प्रतिनिधियों से की मुलाकात, पर्यटन विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Diya Kumari Meets UN Representatives : उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से यूएन प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को सचिवालय स्थित उनके कक्ष में मुलाकात की। बैठक में राजस्थान में पर्यटन की विकास की संभावनाओं, महिला सशक्तिक रण, एनीमिया की रोकथाम, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। उप मुख्यमंत्री ने यूएन रेजिडेंट कॉर्डिनेटर शोम्बी शार्प, यूनिसेफ राजस्थान की चीफ फिल्ड ऑफिसर इसाबेल बारडेम तथा यूएन रेजिडेंट कॉर्डिनेटर कार्यालय की चीफ ऑफ स्टाफ राधिका कॉल बत्रा के साथ बैठक की।

आगामी दिनों में अगले स्तर की वार्ता कर कार्ययोजनाओं का निर्माण किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश में आंगनबाडिय़ों को सक्षम आंगनबाड़ी बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। एनीमिया ग्रस्त एवं कुपोषण ग्रस्त पोकेट्स पर फोकस किया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान में पदस्थापित दस हजार साथिनों का क्षमतावर्धन किया जाएगा।

साथिनों के जॉब रोल को फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में सुदृढ़ किया जायेगा। बैठक में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सस्टेनेबल गोल को लक्षित कर कार्य हेतु चर्चा की गई। प्रदेश की शानदार अमूर्त सांस्कृतिक विरासत कला, संस्कृति, हस्त कला आदि को आगे बढ़ाना जरुरी है। आधुनिकीकरण के कारण कला संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत की अनदेखी हो रही है। विरासत को संरक्षण कैसे प्रदान किया जाए और इनको पर्यटन की दृष्टि से किस तरह आगे बढ़ाया जाए इस पर भी चर्चा की गई।

Hindi News / Jaipur / डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने यूएन प्रतिनिधियों से की मुलाकात, पर्यटन विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.