जयपुर

लॉकडाउन में पार्टी के लिए ब्रिटेन के पीएम जॉनसन ने मांगी माफी, जुर्माना भी भरा

ब्रिटेन में कोरोना प्रतिबंध के दौरान प्रधानमंत्री की पार्टी को लेकर थम नहीं रही सियासत

जयपुरApr 13, 2022 / 08:07 pm

Mukesh

लॉकडाउन में पार्टी के लिए ब्रिटेन के पीएम जॉनसन ने मांगी माफी, जुर्माना भी भरा

लंदन.
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर लॉकडाउन में पार्टी करना ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए जी का जंजाल बन गया है। इसे लेकर जॉनसन ने जुर्माना भरा है और एक बार फिर ब्रिटेन के लोगों से माफी मांगी है। जुर्माना भरने के बाद जॉनसन प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए नियम तोडऩे और जुर्माना भरने वाले ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री बन गए है।
पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चरम पर होने के दौरान पीएम जॉनसन ने 19 जून, 2021 को शराब पार्टी की थी। इसका वीडियो वायरल होने पर जॉनसन को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी और उनसे लगातार इस्तीफे की मांग की जा रही थी। अब उन पर जुर्माना लगने के बाद एक बार फिर विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। लेकिन जॉनसन ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है। वह नियम तोडऩे और जुर्माना भरने वाले ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री बन गए है। फिलहाल यह पता नहीं लग सका है कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर पार्टी करने के मामले में जॉनसन पर कितना जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री जॉनसन की पत्नी कैरी जॉनसन भी कोरोना काल में गाइडलाइन की अवहेलना कर पार्टी करने के मामले में जुर्माना अदा कर चुकी है और इसके लिए उन्होंने लोगों से माफी भी मांगी थी।
पीएम पद से इस्तीफा देने से किया इनकार
जॉनसन ने कोरोना काल में पार्टी को लेकर कहा कि ‘मैंने जुर्माना भर दिया है और एक बार पुन: माफी मांगता हूं। इससे पहले, मंगलवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीटÓ ने भी पीएम की ओर से जुर्माना भरने की बात की पुष्टि की थी। जुर्माना भरने के बाद विपक्ष ने एक बार फिर जॉनसन से पीएम पद से इस्तीफा देने की मांग की है। जवाब में जॉनसन ने कहा कि ‘वह उन्हें मिले जनादेश को जारी रखने में पूर्णरूपेण सक्षम है। लेकिन फिलहाल वह देश की वर्तमान समस्याओं से निपटना चाहते है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि देशवासी आगे बढ़कर देश के लिए काम करें, मैं यही कर रहा हूं।
राजनैतिक कॅरियर लग गया था दांव पर
ब्रिटेन में कोरोनाकाल में जब लोग घरों में कैद थे। ऐसे समय में प्रधानमंत्री जॉनसन के पार्टी करने से लोगों में उनके प्रति काफी आक्रोश था। विपक्ष ने पुरजोर तरीके से उनके इस्तीफे की मांग की थी। इसके चलते उनका राजनैतिक कॅरियर तक दांव पर लग गया था।
50 से ज्यादा लोगों पर लगेगा जुर्माना

स्कॉटलैंड यार्ड ने मंगलवार को पीएम जॉनसन के साथ पार्टी करने के मामले में पार्टी में शामिल 50 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया है। इसके लिए उन लोगों नोटिस भी जारी कर दिया गया है। जिन लोगों ने 19 जून, 2021 को प्रधानमंत्री के सरकारी कार्यालय व आवास डाउनिंग स्ट्रीट और लंदन के व्हाइटहॉल में सरकारी कार्यालयों में कोरोना गाइड लाइन का अवहेलना कर पार्टी में भाग लिया था।

Hindi News / Jaipur / लॉकडाउन में पार्टी के लिए ब्रिटेन के पीएम जॉनसन ने मांगी माफी, जुर्माना भी भरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.