
UDH Minister धारीवाल की दो टूक- खेल गांव, अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम की नहीं सोचे Housing Board, यह सरकार का है काम
जयपुर। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा के खेल गांव और अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम विकसित करने की प्लानिंग पर विराम लगा दिया। आवासन मण्डल मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित समारोह में धारीवाल ने अरोड़ा को कहा कि आप खेल गांव, स्टेडियम के बारे में सोचना बंद करो। शहर में पहले ही पांच अलग-अलग जगह स्टेडियम हैं, अब दूसरे और स्टेडियम व खेल गांव बनाने से क्या होगा। यह काम सरकार का है और हम ही करेंगे। राजस्थान क्रिकेट अकादमी के लिए सरकार ने जमीन चिन्हित कर है और यहां वल्र्ड क्लास स्टेडियम बनाया जाएगा। आवासन मण्डल दूसरे काम पर ध्यान दें। इस बीच यूडीएच मंत्री ने आवासन आयुक्त की उस मांग को भी नकार दिया, जिसमें उन्होंने मण्डल की जमीन पर बसी अवैध कॉलोनी के नियमन का अधिकार उसे ही देने की जरूरत जताई गई थी। धारीवाल ने कहा जो एजेंसी यह काम कर रही है, वही करती रहेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कहा कि अरोड़ा ने जो मांग की है, उसके बारे में वे और धारीवाल दोनों मिलकर बात करें। गहलोत ने यह कहते हुए धारीवाल की बात का समर्थन किया कि, नगर निगम और जेडीए अलग-अलग एजेंसी है जो शहर में विकास कर रही है। नगर निगम में तो चुने हुए जनप्रतिनिधि आते हैं और उनका भी एक प्लान होता है।
दोहराया, बिल्डर्स का मुकाबला नहीं कर पाएगा मंडल
धारीवाल ने फिर दोहराया कि आवासन मण्डल बड़े शहरों में बिल्डर्स का मुकाबला नहीं कर पाएगा, इसलिए छोटे शहरों में विकास पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि मण्डल को यह समझना ही होगा, नहीं तो छोटे शहरों में भी लोगों को आवास उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।
Published on:
20 Dec 2019 10:34 pm
