– जोरावरनगर गांव में भामाशाह शेखावत ने किया नेक कार्य जयपुर। श्रीमाधोपुर निर्वाचन क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा आए। इस दौरान उन्होंने ने जोरावर नगर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में भामाशाह भवानी सिंह शेखावत द्वारा धर्मपत्नी कमलेश कंवर की स्मृति में करीब 8 लाख रुपए से ज्यादा की लागत से बनवाए टीन शेड का लोकार्पण किया।समारोह के दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, शिक्षा मंत्री ओएसडी सतीश चंद गुप्ता भी मौजूद रहे।
यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना की समय सीमा समाप्त हो चुकी है, लेकिन राजस्थान सरकार प्रयास कर रही है कि 2026 तक समय सीमा को बढ़ाया जाए। वहीं यमुना का जल और कुंभाराम लिफ्ट परियोजना दोनों की डीपीआर राजस्थान की तरफ से लगभग पूरी हो चुकी है। कुंभाराम लिफ्ट परियोजना में नहर से पाइप लाइन से पानी लाने की योजना थी, लेकिन विशेषज्ञों का यह मानना है कि बिना वाटर रिजर्वायर बनाए योजना सफल नहीं होगी। हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर को रिजर्वायर के लिए भूमि आवंटन करने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है। जैसे ही भूमि का आवंटन होगा और हनुमानगढ़ के पास वाटर रिजर्वायर बनने के बाद वहां से भूमिगत पाइप लाइन बिछाई जाकर पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इसी के साथ-साथ हरियाणा से तीन बड़ी पाइप लाइन के जरिए यमुना का पानी लाने की योजना अंतिम चरण में है।
सांसद राव राजेन्द्र सिंह और शिक्षा मंत्री ओएसडी सतीश चंद गुप्ता ने भी संबोधित किया। टीन शेड का निर्माण होने से अब छात्र-छात्राओं को प्रार्थना स्थल पर धूप और बारिश से परेशान नहीं होना पड़ेगा। वहीं मंत्री के समक्ष भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल यादव ने ग्राम पंचायत में पेयजल के लिए दो थ्री फेस ट्यूबवैल, गांव में टूटी सड़कों का पुन: निर्माण और राउमावि जोरावरनगर में गणित संकाय खोलने की मांग रखी। इस दौरान स्कूल की छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति तथा राजस्थानी
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।.कार्यक्रम के दौरान भामाशाह भवानी सिंह,कार्यवाहक प्रधानाचार्य सोनू सिलोलिया,तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा, बीडीओ सुनील कुमार ढाका, अशोक सिंह शेखावत,पूर्व पार्षद शिवपाल योगी,कोटड़ी सिमारला सरपंच विमला झरवाल, कल्याणपुरा सरपंच पति रामदेव रोहलानियां, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश स्वामी समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण,ग्रामीण मौजूद रहे।