scriptVeer Sawarkar पुस्तक में किये कई खुलासे, अब लेखक Uday Mahurkar जयपुर में रखेंगे विचार | Uday Mahurkar Jaipur visit for his Book on Veer Sawarkar | Patrika News
जयपुर

Veer Sawarkar पुस्तक में किये कई खुलासे, अब लेखक Uday Mahurkar जयपुर में रखेंगे विचार

केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर का आज जयपुर दौरा, वीर सावरकर पर लिखी पुस्तक का करेंगे विमोचन, बाइस गोदाम स्थित एक होटल में शाम 5 बजे है कार्यक्रम, पुस्तक के विभिन्न पहलुओं पर विचार रखेंगे माहुरकर, ‘ऑर्गेनाइजर’ के पूर्व संपादक डॉ. शेषाद्री चारी भी रहेंगे मौजूद, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया भी करेंगे शिरकत

जयपुरNov 01, 2021 / 12:42 pm

Nakul Devarshi

Uday Mahurkar Jaipur visit for his Book on Veer Sawarkar

जयपुर।


केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर आज जयपुर दौरे पर रहेंगे। वे स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर लिखी अपनी पुस्तक का जयपुर में विमोचन करने के सिलसिले में आ रहे हैं। शाम 5 बजे 22 गोदाम स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में वे पुस्तक के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार भी साझा करेंगे।

 

जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में माहुरकर के अलावा ‘ऑर्गेनाइजर’ मैगज़ीन के पूर्व संपादक डॉ. शेषाद्री चारी और राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया भी शामिल होंगे।

 

गौरतलब है कि केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर की वीर सावरकर पर लिखी पुस्तक का पिछले दिनों केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में विमोचन किया गया था। इस पुस्तक में सावरकर को लेकर कई खुलासे किये गए हैं जिसकी वजह से पुस्तक चर्चा का विषय बनी हुई है।

Hindi News / Jaipur / Veer Sawarkar पुस्तक में किये कई खुलासे, अब लेखक Uday Mahurkar जयपुर में रखेंगे विचार

ट्रेंडिंग वीडियो