डीसीपी अमित कुमार रेनवाल निवासी अशोक उर्फ अन्नु सैनी व फुलेरा निवासी पूजा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी वर्तमान में करणी विहार स्थित गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में रह रहे हैं। दोनों युवक हैं और किन्नर बनकर वारदात कर रहे थे।
आरोपियों से ट्रक चालक से लूट के 40 हजार रुपए बरामद किए हैं। लूट के संबंध में मध्यप्रदेश के राजगढ़ निवासी महेन्द्र सोदिया ने करणी विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया कि 16 दिसम्बर को 200 फीट एक्सप्रेस हाइवे चौराहा के पास किन्नर के भेष में आए दो बदमाश ट्रक के केबिन में चढ़ गए। परिवादी से मारपीट कर 41600 रुपए व मोबाइल लूटकर भाग गए।
यह भी पढ़ें