जिससे नीचे काम कर रहे मजदूर भीलवाड़ा निवासी प्रभु भील (27) और उनियारा टोंक निवासी किशोर बैरवा (25) दब गए, जिससे प्रभु की मौत हो गई तथा गंभीर घायल किशोर बैरवा को सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में पहुंचाया, जहां उसकी भी मौत हो गई।
चट्टान गिरने से प्रभु के शरीर के कई टुकड़े हो गए। शव क्षत-विक्षत हो गया, जिसे पोटली में बांधकर मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद अन्य मजदूर भाग गए। वहीं ट्रैक्टर में लगा कम्प्रेशर का पाइप भी चट्टान के नीचे दब गया। जिस पर पाइप को काटकर ले गए।
शॉर्ट सर्किट से फूड फैक्ट्री में लगी आग, जिंदा जला युवक, दो जने झुलसे
टोडी मोड़ पर जिस खान में हादसा हुआ है, वह पोखरमल रैगर के नाम से लीज पर है। इस लीज में ब्लास्टिंग की अनुमति नहीं थी, टीम भेज दी है। खान को सीज कर दिया गया है। लीज धारक को नोटिस जारी किया गया है।
श्रीकृष्ण शर्मा, एमई खनन विभाग जयपुर
थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है। खान में पत्थर निकालते के दौरान हादसा हुआ है। जांच होने के बाद हादसे के कारणों का पता चलेगा।
हिम्मत सिंह, थाना प्रभारी हरमाड़ा