scriptदो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बोलेरो बरामद | Two vicious vehicle thieves arrested, stolen Bolero recovered | Patrika News
जयपुर

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बोलेरो बरामद

जयपुर। महेश नगर थाना पुलिस ने सोमवार को दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बोलेरो बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने वाहन चोरी की कई वारदात कबूली हैं।

जयपुरDec 25, 2023 / 09:01 pm

Lalit Tiwari

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बोलेरो बरामद

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बोलेरो बरामद

जयपुर। महेश नगर थाना पुलिस ने सोमवार को दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बोलेरो बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने वाहन चोरी की कई वारदात कबूली हैं।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि 10 दिसंबर को महेश नगर में रहने वाले पूरणमल शर्मा की बोलेरो गाड़ी घर से बाहर चोरी हो गई थी। पुलिस ने एसीपी (सोडाला) श्याम सुंदर, थानाधिकारी अनिल मूंड और एसआई सुरेश कुमार, कांस्टेबल देवराज, दिलीप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर 23 दिसंबर को सैपउ धौलपुर निवासी संतोष कुमार परमार (46) और अजीत मीना उर्फ छोटू मीना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस का मानना है कि आरोपियों से कई वाहन बरामद हो सकते है। पुलिस पकड़े गए दोनों वाहन चोरों से पूछताछ कर रही हैं। पुलिस इसके साथ ही दोनों के आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाल रही हैं।

Hindi News / Jaipur / दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बोलेरो बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो