जयपुर

यात्रीगण ध्यान दें! जोधपुर से चलने वाली दो ट्रेनें पूर्ण और एक ट्रेन आंशिक रद्द, जानें कब तक नहीं चलेगी

रेल लाइनों के दोहरीकरण के कारण रूका या बदला इन ट्रेनों का संचालन।

जयपुरFeb 05, 2023 / 12:23 pm

Amit Purohit

जोधपुर. रेल लाइनों के दोहरीकरण कार्यों के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल की ट्रेनों का संचालन कुछ दिनों के लिए प्रभावित होगा। इसके तहत जोधपुर-अबोहर एक्सप्रेस आंशिक, जोधपुर-बिलाड़ा एक्सप्रेस पूर्ण तथा रविवार से जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस पूर्ण रूप से रद्द रहेगी। डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि पीपाड़ रोड-राइकाबाग रेलखंड पर रेल दोहरीकरण कार्य के चलते गाड़ी संख्या 04845 जोधपुर-बिलाड़ा एक्सप्रेस 18 फरवरी तक, गाड़ी संख्या 04846 बिलाड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 19 फरवरी तक पूर्ण रूप से रद्द रहेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14721/22 जोधपुर-बठिंडा-अबोहर एक्सप्रेस को 18 फरवरी तक जोधपुर-मेड़ता रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है। यह ट्रेन 18 फरवरी तक जोधपुर की बजाय मेड़ता रोड जंक्शन से अबोहर के बीच संचालित होगी।
इधर, पश्चिम रेलवे के जागुदन-मेहसाना स्टेशनों के बीच दोहरीकरण व मेहसाना स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण गाड़ी संख्या 14821 साबरमती- जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 5 से 20 फरवरी तथा गाड़ी संख्या सेवा 14822 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस 6 से 21 फरवरी तक पूर्ण रूप से रद्द रहेगी। उल्लेखनीय है कि यह ट्रेन पाली-मारवाड़ जंक्शन-आबूरोड़ के रास्ते संचालित होती है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की वादियों में रेलवे चलाएगा रेलबस, कामलीघाट-फुलाद तक विस्टाडोम कोच से होगा सफर

Hindi News / Jaipur / यात्रीगण ध्यान दें! जोधपुर से चलने वाली दो ट्रेनें पूर्ण और एक ट्रेन आंशिक रद्द, जानें कब तक नहीं चलेगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.