जयपुर

26.65 लाख की साइबर ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार, मर्चेंट अकाउंट का खाता बदलवाकर ऐसे करते थे ठगी

Cyber ​​Crime: पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के कस्टमर केयर सेंटर पर फर्जी ई-मेल भेजकर मर्चेंट खाते में बदलाव कर 26.65 लाख रुपए की ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुरDec 19, 2024 / 11:55 am

Anil Prajapat

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के कस्टमर केयर सेंटर पर फर्जी ई-मेल भेजकर मर्चेंट खाते में बदलाव कर ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि गंगापुर सिटी निवासी आकाश सैनी व निशांत कुमार मीणा को गिरफ्तार किया। आरोपियों को 26.65 लाख रुपए की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि एसबीआइ पेमेंट सर्विस के लव कुश नगर प्रथम निवासी मैनेजर ललित कुमार जैन ने करधनी थाने में इस संबंध में 13 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि किसी व्यक्ति ने फर्जी तरीके से ई-मेल भेजकर मर्चेंट अकाउंट से जुड़े खाता नंबर बदलवाकर ठगी कर ली।
थानाधिकारी हरीश सोलंकी के नेतृत्व में तकनीकी टीम ने अनुसंधान के बाद दोनों आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार दोनों आरोपी ऑनलाइन सट्टा ऐप की जानकारी भी रखते हैं और खुद का अकाउंट भी बना लिया।
यह भी पढ़ें

धौलपुर में डॉक्टर ने किया खुदकुशी का प्रयास, सीएचसी कैंपस में मच गई अफरा-तफरी

इस तरह की वारदात

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सट्टा ऐप का अकाउंट रिचार्ज करने के दौरान यूपीआइ आइडी के साथ-साथ अन्य भी प्रदर्शित होती है। दोनों इसका लाभ उठाते हुए कस्टमर केयर सेंटर पर कॉल करते व ई-मेल भेजकर मर्चेंट अकाउंट की आइडी भूलने की कहकर जानकारी प्राप्त कर लेते।
यह भी पढ़ें
 

जेल में बैठे सरगना ने दिया वारदात को अंजाम, ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी गिरोह का पर्दाफाश; 5 आरोपी गिरफ्तार

फिर मर्चेंट अकाउंट से जुड़े बैंक खाते बदलवाकर खुद का खाता एड करवा देते। इसके बाद मर्चेंट अकाउंट में आने वाला पैसा उनके खाते में आ जाता। आरोपियों ने 10 बैंक खाते खुद के खाते से जोड़कर 26.65 लाख रुपए की ठगी की। करधनी के एक कार डेकोर का मर्चेंट अकाउंट का खाता बदलवा दिया। कार डेकोर खाता धारक ने इसकी शिकायत बैंक में की, तब फर्जीवाड़े का पता चला।
यह भी पढ़ें

Hindi News / Jaipur / 26.65 लाख की साइबर ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार, मर्चेंट अकाउंट का खाता बदलवाकर ऐसे करते थे ठगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.