आचार संहिता लागू होने से पहले महिला अपराध और कानून व्यवस्था का मुद्दा फिर छाया, राज्यपाल से मिलने पहुंचे विपक्षी नेता
यूं हुआ खुलासा
डीसीपी राशि डूडी डोगरा ने बताया कि एडिशनल डीसीपी बृजेन्द्र सिंह भाटी व एसीपी आदित्य पूनियां के नेतृत्व में 20 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई। मृतक की पत्नी व बेटों से अलग-अलग पूछताछ की गई। मृतक के बेटों ने बार-बार बयान बदले, तब उन पर शक गहरा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने पिता की हत्या करना कुबूल कर लिया। इस पर दोनों बेटे अंकित सिंह व अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के भाई विजय सिंह ने हत्या के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
प्रताड़ना से हो गए थे परेशान
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आए दिन शराब पीकर पिता मां से भी मारपीट करता था। शनिवार रात को भी मां से गाली गलौज करने लगा। शांत करवाने के लिए बीच बचाव किया, लेकिन पिता उग्र हो गया, तभी लोहे की रॉड से पिता पर हमला कर दिया, जिससे वह अचेत होकर गिर गया। पिता के सिर में गंभीर चोट लगने पर मौत हो गई।