
स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने गुरुवार को झोटवाड़ा में कार्रवाई कर दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 4 ग्राम 19 मिलीग्राम स्मैक बरामद की हैं।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी देवेन्द्र सिंह तंवर नारायण नगर विस्तार दादी का फाटक झोटवाड़ा और नरेन्द्र कुमार नृसिंह नगर कच्ची बस्ती झोटवाड़ा का रहने वाला हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कालवाड निवासी महावीर मीणा से स्मैक खरीदकर लाते है और आनन्द चौराहे के आस-पास कच्ची बस्ती में छोटे छोटे टोकन बनाकर बेचते है।
इस तरह पकड़े आरोपी
पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग्स के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है। इसके तहत एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र विश्नोई, एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। टीम ने झोटवाड़ा में कार्रवाई करते हुए आरोपी देवेन्द्र और नरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उनसे यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह स्मैक कितने रुपए में खरीदते थे और कितने रुपए में बेचते थे।
Published on:
15 Feb 2024 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
