script700 रुपए के लिए 15 लोगों की मौत, 20 अभी भी अस्पताल में…. सावधान रहें, सब कर रहे ऐसी गलती | Two road accidents in Rajasthan due to vehicles coming in the wrong direction, 15 people died, 20 hospitalized | Patrika News
जयपुर

700 रुपए के लिए 15 लोगों की मौत, 20 अभी भी अस्पताल में…. सावधान रहें, सब कर रहे ऐसी गलती

Rajasthan Traffic News: अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा तूफान गाड़ी चला रहे चालक की लापरवाही से हुआ है।

जयपुरSep 16, 2024 / 11:57 am

JAYANT SHARMA

traffic jams
Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित पिंडवाडा क्षेत्र में रविवार रात हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ गई है। कल रात जब हादसा हुआ था उस समय पांच लोगों की जान चली गई थी, देर रात तक यह बढ़कर आठ हो गई थी और अब आज तड़के एक अन्य व्यक्ति की भी जान चली गई है। अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा तूफान गाड़ी चला रहे चालक की लापरवाही से हुआ है।
पांच किलोमीटर का चक्कर बचाने के लिए ड्राईवर ने दांव पर लगा दी 29 जानें

दरअसल उदयपुर – पालनपुर फोर लेन रोड पर यह हादसा कल रात हुआ। तूफान सवारी गाड़ी में करीब 29 लोग सवार थे। इनमें से करीब 25 उदयपुर के रहने वाले थे और ये सभी गमेती जाति के थे। ये सभी लोग बालोतरा क्षेत्र में एक मंदिर निर्माण के दौरान मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उदयपुर से पाली की ओर मुड़ने के लिए पांच किलोमीटर का रूट तय करना था, लेकिन चालक ने गाड़ी को गलत दिशा में दौड़ाना शुरू कर दिया। वह करीब ढाई से तीन किलोमीटर का रूट बचाना चाह रहा था, लेकिन इससे पहले ही सामने से आ रहे टैंकर से गाड़ी की टक्कर हो गई और अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि करीब पांच किलोमीटर का रूट बचाने में करीब पांच लीटर पेट्रोल बचाया गया, जिसकी कीमत करीब पांच सौ रुपए थी। लेकिन नौ लोगों की जान चली गई।
गलत दिशा से आ रहे टैंकर ने सही दिशा में जा रहे नौ लोगों को कुचला, छह की मौत

उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार सवेरे साढ़े चार बजे भी बड़ा सड़क हादसा हुआ था। यह हादसा बूंदी जिले के हिंडौली इलाके में टनल से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर हुआ था। गलत दिशा से आ रहे एक टैंकर ने सामने से आ रही कार को जबरदस्त टक्कर मारी थी। इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। उसमें नौ लोग सवार थे। तीन अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। सभी लोग एमपी के देवास के रहने वाले थे। सभी खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए आ रहे थे। उल्लेखनीय है कि ट्रेलर ने दो किलोमीट कर रास्ता बचाने के लिए गलत दिशा रूट लिया, जिससे करीब दो सौ रुपए का पेट्रोल जरूर बचा, लेकिन छह लोगों की मौत हो गई।

Hindi News/ Jaipur / 700 रुपए के लिए 15 लोगों की मौत, 20 अभी भी अस्पताल में…. सावधान रहें, सब कर रहे ऐसी गलती

ट्रेंडिंग वीडियो