जयपुर

सो गए पायलट, 37000 फीट की ऊंचाई पर उड़ता रहा विमान

ऊंचाई पर नींद की गहराई : खार्तूम से अदीस अबाबा जा रही फ्लाइट में एटीसी के मैसेज भी रहे बेअसरऑटोपायलट सिस्टम डिस्कनेक्ट होने के बाद अलार्म ने जगाया

जयपुरAug 19, 2022 / 10:14 pm

Aryan Sharma

सो गए पायलट, 37000 फीट की ऊंचाई पर उड़ता रहा विमान

अदीस अबाबा. सूडान के खार्तूम से इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा जा रही फ्लाइट के दोनों पायलट लैंडिंग से पहले गहरी नींद में सो गए। इससे बोइंग 737 विमान की अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर लैंडिंग छूट गई। उस समय विमान 37,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। विमान ने लैंडिंग के लिए न तो स्पीड धीमी की और न ही ऊंचाई कम की, तो एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पायलटों को कई बार मैसेज भेजा, लेकिन नींद में होने के कारण उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
एविएशन हेराल्ड के मुताबिक विमान ने जैसे ही अदीस अबाबा एयरपोर्ट के रनवे को क्रॉस किया, ऑटोपायलट सिस्टम डिस्कनेक्ट हो गया। इससे केबिन में अलार्म बज उठा। पायलटों की नींद टूटी। इसके बाद विमान की आनन-फानन में लैंडिग कराई गई। हालांकि पायलटों को विमान लैंड करवाने में 25 मिनट का समय लग गया। इस दौरान विमान ने एयरपोर्ट के कई चक्कर काटे। गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और विमान सुरक्षित उतर गया। करीब ढाई घंटे की विस्तृत जांच के बाद विमान को अगली उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई। यह घटना सोमवार की है।

पायलटों की थकान को ठहराया जिम्मेदार
एविएशन एनालिस्ट एलेक्स मैकेरास ने ट्विटर पर इस घटना के बारे में पोस्ट शेयर की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने इसके लिए पायलटों की थकान को भी जिम्मेदार ठहराया। इसी तरह की एक घटना मई में सामने आई थी, जब दो पायलट न्यूयॉर्क से रोम की उड़ान के दौरान सो गए थे। उस समय विमान जमीन से 38,000 फीट ऊपर उड़ रहा था।

एटीसी ने जारी किया अलर्ट
जब फ्लाइट ने अदीस अबाबा एयरपोर्ट के पास पहुंचने के बाद भी उतरना शुरू नहीं किया तो एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने अलर्ट जारी किया। एविएशन सर्विलांस सिस्टम के डेटा से भी इस घटना की पुष्टि हुई। विमान के मार्ग की एक तस्वीर भी पोस्ट की गई, जिसमें अदीस अबाबा हवाई अड्डे के पास विमान को लूप काटते दिखाया गया।

Hindi News / Jaipur / सो गए पायलट, 37000 फीट की ऊंचाई पर उड़ता रहा विमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.