पायलटों की थकान को ठहराया जिम्मेदार
एविएशन एनालिस्ट एलेक्स मैकेरास ने ट्विटर पर इस घटना के बारे में पोस्ट शेयर की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने इसके लिए पायलटों की थकान को भी जिम्मेदार ठहराया। इसी तरह की एक घटना मई में सामने आई थी, जब दो पायलट न्यूयॉर्क से रोम की उड़ान के दौरान सो गए थे। उस समय विमान जमीन से 38,000 फीट ऊपर उड़ रहा था।
एटीसी ने जारी किया अलर्ट
जब फ्लाइट ने अदीस अबाबा एयरपोर्ट के पास पहुंचने के बाद भी उतरना शुरू नहीं किया तो एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने अलर्ट जारी किया। एविएशन सर्विलांस सिस्टम के डेटा से भी इस घटना की पुष्टि हुई। विमान के मार्ग की एक तस्वीर भी पोस्ट की गई, जिसमें अदीस अबाबा हवाई अड्डे के पास विमान को लूप काटते दिखाया गया।