जयपुर

फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक से फर्जी तरीके से लोन उठाने वाले दो जने गिरफ्तार

मालवीय नगर थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक से फर्जी तरीके से लोन लेकर बाइक खरीदने के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली।

जयपुरNov 10, 2023 / 08:49 pm

Lalit Tiwari

फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक से फर्जी तरीके से लोन उठाने वाले दो जने गिरफ्तार

मालवीय नगर थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक से फर्जी तरीके से लोन लेकर बाइक खरीदने के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सौरभ कुमार पारीक विश्वकर्मा कॉलोनी भट्टा बस्ती और महेन्द्र कुमार कुमावत कपूरा वाला सांगानेर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में जयरामपुरा हरमाड़ा निवासी सोनू कुमार ने 22 अगस्त को मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि आरोपियों ने उसके नाम के फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ट्रिनिट्री मोटर्स कंपनी से लोन पर एक बाइक खरीदी। बाद में बाइक की किश्तें नहीं चुकाई। बाद में बैंक ने उससे लोन चुकाने के लिए कहा तो सारी घटना का पता चला। पीड़ित का कहना है कि इन लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी की और दस्तावेजों का उपयोग किया। थानाप्रभारी पूनम चौधरी ने बताया कि आरोपियों को दस्तयाब कर फर्जी तरीके से खरीदी गई बाइक को बरामद किया। पुलिस पकड़े हुए आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाल रही है ताकि उनके बारे में जानकारी जुटाई जा सके।

Hindi News / Jaipur / फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक से फर्जी तरीके से लोन उठाने वाले दो जने गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.