
दो मोबाइल चोर बालअपचारी निरुद्व
शहर में मोबाइल और पर्स लूटने वाला गिरोह सक्रिय है जो आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहा हैं। शिप्रापथ थाना पुलिस ने दो मोबाइल चोर बाल अपचारियों को निरुद्व किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 13 मोबाइल और एक बाइक बरामद की हैं।
डीसीपी (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि शिप्रापथ थाना इलाके में मोबाइल चोरी और चैन स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, एसीपी चिरंजी लाल और थानाप्रभारी महावीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परिवादिया स्मिता चौधरी ने 21 अगस्त को थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि वह दोस्त के साथ वीटी रोड से अपने घर जा रही थी। तभी बाइक सवार दो लड़के आए और उसका मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छीन कर ले गए। पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो सामने आया कि बाइक पर दो लड़के निगरानी मार्डन स्कूल के पास से जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो बालअपचारियों को मार्डन स्कूल शिप्रापथ के पास दस्तयाब कर पूछताछ की तो उन्होंने थाना महेश नगर, श्याम नगर, मानसरोवर, शिप्रापथ में मोबाइल छीनने की वारदात करनी बताई। पुलिस ने उनके पास से 13 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को निरुद्व कर बाल समप्रेक्षण गृह भिजवा दिया।
Published on:
24 Aug 2021 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
