90 दिन से धरना,सुरक्षा की मांग कश्मीरी पंडित टीचर व प्रवासी बैंक मैनेजर की हत्या के बाद कश्मीरी पंडित परिवार घाटी छोड़ना चाहते थेए लेकिन सरकार ने सुरक्षा का वादा कर उन्हें रोका था। कश्मीरी पंडित एक्टिविस्ट अशोक पंडित ने कहा कि सुरक्षा की मांग पर 90 दिन से कई कश्मीरी पंडित परिवार कश्मीर में धरने पर बैठे हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। घाटी में इस समय करीब 7000 कश्मीरी पंडित हैं।
किस जिले में कितने कश्मीरी पंडित
कुलगाम 2639 बडगाम 1204 अनंतनाग 808 बांदीपोरा 667 पुलवामा 579 श्रीनगर 455 शोपियां 320 बारामूला 294 गांदरबल 130 पहले हिंदुओं का नाम पूछा, फिर आतंकियों ने मार दी गोली
कश्मीर में हुई हत्या में एक बेहद की खौफनाक बात सामने आ रही है। आतंकी बकायदे नाम पूछकर हिंदुओ को गोली मार रहे हैं। राजस्थान के बैंककर्मी की हत्या भी कुछ इसी अंदाज में कुछ दिन पहले की गई थी और अब दक्षिण कश्मीर में सुनील भटट और उनके भाई का नाम पूछा। इसके बाद दोनों को गोली मार दी गई। यह गोली उस समय मारी गई जब वह सेब के बाग में काम कर रहे थे।
कुलगाम 2639 बडगाम 1204 अनंतनाग 808 बांदीपोरा 667 पुलवामा 579 श्रीनगर 455 शोपियां 320 बारामूला 294 गांदरबल 130 पहले हिंदुओं का नाम पूछा, फिर आतंकियों ने मार दी गोली
कश्मीर में हुई हत्या में एक बेहद की खौफनाक बात सामने आ रही है। आतंकी बकायदे नाम पूछकर हिंदुओ को गोली मार रहे हैं। राजस्थान के बैंककर्मी की हत्या भी कुछ इसी अंदाज में कुछ दिन पहले की गई थी और अब दक्षिण कश्मीर में सुनील भटट और उनके भाई का नाम पूछा। इसके बाद दोनों को गोली मार दी गई। यह गोली उस समय मारी गई जब वह सेब के बाग में काम कर रहे थे।