जयपुर

तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में चाचा-भतीजे की मौत

Jaipur Road Accident : दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग पर थाना मोड़ के पास बुधवार शाम एक बार फिर दो जिंदगियां तेज रफ्तार की भेंट चढ़ गई।

जयपुरNov 06, 2024 / 07:51 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग पर थाना मोड़ के पास बुधवार शाम एक बार फिर दो जिंदगियां तेज रफ्तार की भेंट चढ़ गई। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव थली निवासी छोटुराम (29) पुत्र मगनलाल बलाई व दिनेश (23) पुत्र बोदुराम बलाई बुधवार शाम मोटरसाइकिल पर सवार होकर थली से आंधी बाजार में रंग-पुताई का सामान खरीदने जा रहे थे।
इसी दौरान थाना मोड़ के समीप दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग पर दौसा से रायसर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों युवक मोटरसाइकिल से उछलकर सड़क पर जा गिरे। टक्कर मारने के बाद चालक पिकअप को लेकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कस्बे के चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजे थे। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें

जोधपुर में कार और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत, पति-पत्नी और मां की मौत, मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे

रंग-पुताई का कार्य कर करते थे जीवन-यापन

हादसे का शिकार हुआ चाचा छोटुराम व भतीजा दिनेश गरीब परिवार से थे। दोनों मजदूरी पर घरों में रंग-पुताई व पुट्टी का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। हादसे के समय भी वे कस्बे के बाजार में पुताई के लिए रंग आदि खरीदने गए थे लेकिन बाजार में पहुंचने से पहले ही मौत ने दोनों को गले लगा लिया।
मृतक छोटुराम की अभी एक वर्ष पूर्व ही टहला, अलवर में शादी हुई थी तथा उसकी पत्नी गर्भवती हैं। वहीं भतीजे दिनेश के डेढ़ वर्ष की एक पुत्री है और उसके पिता की भी 4 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी और पुताई का काम कर परिवार को पाल रहे थे।

Hindi News / Jaipur / तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में चाचा-भतीजे की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.