scriptराजस्थान पत्रिका प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स आज से, प्रीमियम प्रॉपर्टी के मिलेंगे विकल्प, निवेश-गृह प्रवेश भी कर सकेंगे | Two day Rajasthan Patrika Property Expo Propex starts today | Patrika News
जयपुर

राजस्थान पत्रिका प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स आज से, प्रीमियम प्रॉपर्टी के मिलेंगे विकल्प, निवेश-गृह प्रवेश भी कर सकेंगे

Property Expo Propex 7.0: राजस्थान पत्रिका के प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 7.0 की आज से शुरुआत होगी। दोपहर 12:30 बजे नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा एक्सपो की विधिवत शुरुआत करेंगे।

जयपुरAug 10, 2024 / 08:18 am

Anil Prajapat

Rajasthan Patrika Property Expo Propex
Property Expo Propex 7.0: जयपुर। राजस्थान पत्रिका के प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 7.0 की आज सुबह 11 बजे से शुरुआत होगी। दो दिन तक टोक रोड स्थित होटल रेडिसन ब्लू में चलने वाले इस एक्सपो में ग्राहकों को प्रीमियम प्रॉपर्टी के ढेरों विकल्प मिलेंगे। साथ ही निवेश और गृह प्रवेश भी कर सकेंगे। जयपुर शहर के बाहरी इलाकों से लेकर प्राइम लोकेशन पर प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ग्राहकों के पास मौका होगा।
दोपहर 12:30 बजे नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा एक्सपो की विधिवत शुरुआत करेंगे। इस एक्सपो में निवेशकों को एक ही छत के नीचे कई विकल्प मिलेगे। रेडी टू शिफ्ट से लेकर अंडर कंस्ट्रक्शन और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की चाह भी ग्राहकों की यहां आकर पूरी होगी। क्योंकि यहां पर शहर के हर बेहतरीन प्रोजेक्ट की जानकारी मिलेगी।

कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की बढ़ रही है डिमांड

राजधानी जयपुर में बीते कुछ वर्षों में कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की डिमांड बढ़ी है। यही वजह है कि रियल एस्टेट के बड़े प्लेयर्स ने इस ओर रुख किया है। बड़े-बड़े मॉल बनाए जा रहे हैं। इसमें आधारभूत डांचा तैयार कर निवेशकों को आकर्षित किया जा रहा है। ऑफिस स्पेस, शॉपिंग से लेकर शॉप खरीद रहे हैं।
फ्लैट के साथ-साथ ग्राहक डुप्लेक्स खरीदने में भी रुचि दिखा रहे है। यही वजह है कि गेट बंद कॉलोनियों में डुप्लेक्स बनाए जा रहे है। इनमें आधुनिक सुविधाएं भी ग्राहकों को दी जा रही है।

दूसरे राज्यों के लोग भी दिखा रहे रुचि

जयपुर सहित राज्य के अन्य शहर ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों के लोग भी एक्सपों में रुचि दिखा रहे हैं। वैशाली नगर, सी-स्कीम, सीकर रोड, सिविल लाइंस, मालवीय नगर, टॉक रोड के प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी ले रहे हैं।
इस प्रॉपर्टी एक्सपो में ग्राहकों को एक से बढ़कर एक विकल्प मिलेंगे। एक्सपो मेंदात ग्रुप केजीके रियालिटी, लव होम, महिमा गुए मंगलम ग्रुप, ओके प्लस ग्रुप् एसएसबीसी ग्रुप और त्रिमूर्ति ग्रुप के ऑप्शंस ग्राहकों को मिलेंगे। इन प्रोजेक्ट्स में न सिर्फ आपको अपने सपनों का घर मिलेगा बल्कि एनवायरनमेंट फ्रेंडली भी होगा।

मूलभूत सुविधाएं नजदीक

एक्सपो में जिस भी प्रोजेक्ट की ग्राहक जानकारी लेगा, उसके आस-पास मूलभूत सुविधाएं भी मिलेंगी। यानी अच्छे स्कूल, अस्पताल से लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट कुछ ही मिनट की दूरी पर होगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान पत्रिका प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स आज से, प्रीमियम प्रॉपर्टी के मिलेंगे विकल्प, निवेश-गृह प्रवेश भी कर सकेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो