नकली नोट छापने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
बगरू थाना पुलिस ने जाली नोट छापकर बाजार में चलाने वाले गिरोह का गुरुवार को पर्दाफाश कर दो जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 42 हजार रुपए के नकली नोट और नोट छापने की मशीन व अन्य उपकरण जब्त किए हैं।
डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि नेशनल हाइवे पर हो रही लूटपाट की घटनाओं को देखते हुए एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। 19 नवंबर को गश्त के समय एक संदिग्ध स्कोर्पियो बगरू कस्बे में नजर आई। इस पर पुलिस टीम ने उसे चैक करने के लिए रोका तो गाड़ी में सवार लोगों ने उसे भगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी हरध्यानपुरा एनएच 8 के पास एक दुकान में छिप गए। पुलिस ने जब दुकान में चैक किया तो आरोपियों ने दुकान का गेट अंदर से बंद कर लिया। इस पर पुलिस ने किसी तरह दुकान को खुलवाकर दो जनों को पकड़ लिया। दुकान में देखा तो भारतीय मुद्रा में आग लगाकर जलाया जा रहा था। पुलिस ने आग बुझाकर वहां से 42 हजार 100 रुपए के नकली नोट बरामद किए। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कलर प्रिंटर, चार्जर, लेमिनेशन मशीन और स्याही, कागज सहित अन्य उपकरण जब्त किए। पुलिस ने 150 खाली कागज जिन पर गांधीजी की फोटो छपी हुई थी बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में डाकीपुरा मौलासर नागौर हाल जेपी कॉलोनी बगरू जयपुर निवासी संदीप चौधरी (24) पुत्र मोहनलाल और दहमी कला बगरू निवासी सुभाष कुमार (24) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से स्कोर्पियों गाड़ी भी जब्त कर ली हैं।