scriptकिशोरी का अपहरण करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार | Two criminals who kidnapped a teenage girl arrested, one absconding | Patrika News
जयपुर

किशोरी का अपहरण करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने चार महीने पहले किशोरी का अपहरण करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश अभी भी फरार चल रहा हैं।

जयपुरJan 30, 2024 / 11:01 pm

Lalit Tiwari

किशोरी का अपहरण करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

किशोरी का अपहरण करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने चार महीने पहले किशोरी का अपहरण करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश अभी भी फरार चल रहा हैं।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुलदीप और तेजेन्द्र उर्फ तेजू आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपी 14 सितंबर को प्रताप नगर से एक किशोरी का अपहरण करके आगरा ले जा रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने किशोरी से माता पिता के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और मां झाडू पोछा लगाकर उसे पढ़ा रही है। जबकि किशोरी के माता पिता सरकारी कर्मचारी है, और वह नीट की तैयारी कर रही है। बदमाशों को उसने इस अंदाज से बताया कि बदमाश उसकी बातों में आ गए। यह बात सुनकर बदमाशों ने उसे कार की डिग्गी में डाल दिया। बदमाश उसके साथ गलत काम करना चाहते थे। इसके बाद बदमाशों ने उसे कार की डिग्गी में बंद कर दिया। डिग्गी में बंद होने के बाद भी किशोरी लगातार डिग्गी को पीटती रही और बचाने की गुहार लगाती रही। एक जगह कार धीमी हुई तो आवाज सुनककर लोगों ने कार को रुकवाने का प्रयास किया, इससे बदमाश डर गए और कार को तेज दौड़ाकर दूर जाने के बाद उसे सुनसान जगह पर छोड़कर भाग गए। किसी तरह किशोरी ने मुख्य सड़क पर आकर पुलिस को सूचना दी। भरतपुर पुलिस की सूचना के बाद प्रताप नगर थाना पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर लिया।
इस तरह पकड़े आरोपी
एसीपी सांगानेर विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने अपहरण के बाद सीसीटीवी फुटेज चैक करवाए। कार का नम्बर पुलिस के पास था, लेकिन कार में धूल लगी होने की वजह से एक नम्बर को मैच करने में पुलिस को दिक्कत आ रही थी। 28 जनवरी को पुलिस ने प्रताप नगर में इस गाड़ी को चलते हुए देखा तो वह कार चालक को पकड़कर थाने ले आए। इस पर उसने बताया कि उसके पास कई गाड़ियां और उस पर अलग अलग चालक रहते है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी कुलदीप और तेजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी मनीष के लिए आगरा टीम भेजी गई है।

Hindi News / Jaipur / किशोरी का अपहरण करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.