scriptRajasthan में 320 करोड़ की GST चोरी का खुलासा- दो भाई अरेस्ट, फर्जीवाड़ा ऐसा कि देखकर अफसर भी रह गए हैरान | Two Brothers Arrested For Stealing GST Worth 320 Crores In Jaipur Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan में 320 करोड़ की GST चोरी का खुलासा- दो भाई अरेस्ट, फर्जीवाड़ा ऐसा कि देखकर अफसर भी रह गए हैरान

GST Fraud : गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) जयपुर की जोनल यूनिट ने जयपुर और दिल्ली स्थित एक सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 320 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी है।

जयपुरJun 21, 2023 / 03:37 pm

Nupur Sharma

Two Brothers Arrested For Stealing GST Worth 320 Crores In Jaipur Rajasthan

जयपुर। GST Fraud : गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) जयपुर की जोनल यूनिट ने जयपुर और दिल्ली स्थित एक सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 320 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी है।

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

ये सिंडिकेट 212 फर्जी फर्मों का संचालन कर रहा था और उनके माध्यम से विभिन्न प्राप्तकर्ता इकाइयों को बिना किसी सामान या सेवाओं की आपूर्ति के बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट ले रहा था। डीजीजीआई की टीम ने मास्टरमाइंड शुभम जिंदल (22) और तरुण जिंदल (24) को जगतपुरा से गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि नकली आईटीसी पास करने के लिए आरोपी दलालों का उपयोग करते थे।

यह भी पढ़ें

पुलिस ने युवक को लाठियों से पीटा, कारण पूछने पर दी धमकी

जीएसटी टीम ने करीब 60 लाख रुपए वाले दोनों भाइयों के बैंक खातों को कुर्क कर दिया है। दोनों भाइयों को मजिस्ट्रेट आर्थिक अपराध न्यायालय, जयपुर के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद इन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

https://youtu.be/i8ejmByA3h0

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan में 320 करोड़ की GST चोरी का खुलासा- दो भाई अरेस्ट, फर्जीवाड़ा ऐसा कि देखकर अफसर भी रह गए हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो