scriptट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत | Two bike riding youths died due to collision with truck | Patrika News
जयपुर

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में गुरुवार देर रात राजापार्क चौराहे पर ट्रक और बाइक में आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर लगने से बाइक सवार चार युवक घायल हो गए।

जयपुरApr 06, 2024 / 12:36 pm

Lalit Tiwari

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में गुरुवार देर रात राजापार्क चौराहे पर ट्रक और बाइक में आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर लगने से बाइक सवार चार युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा में भर्ती करवाया जहां दो जनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि एक जने का उपचार चल रहा है और दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के मुताबिक बालजी की कोठी का रास्ता घाटगेट निवासी अब्दुल शफीक खान ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उनका भांजा घाटगेट निवासी अब्दुल सलाम गुरुवार रात 12 बजे बजे बाइक से ट्रांसपोर्ट नगर से राजापार्क जा रहा था। बाइक को हसनैन चला रहा था। बाइक पर अब्दुल सलाम, मोहम्मद सूफियान और अलफेज बैठे हुए थे। रात 12 बजे गुरुद्वारा मोड़ राजापार्क के पास पहुंचे। उसी समय त्रिमूर्ति सर्कल से आ रहे ट्रक ने उनके सामने से टक्कर मार दी। हादसे में अब्दुल सलाम और मोहम्मद सूफियान की मौत हो गई। अलफेज का एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है।
ट्रक छोड़कर भाग गया चालक
बताया जा रहा कि ट्रक टक्कर मारने के बाद ट्रक को साइड में खड़ा करके भाग गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ट्रक नम्बरों के आधार पर चालक की तलाश कर रही है।

Hindi News / Jaipur / ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो