जयपुर

Ashok Gehlot सरकार के खिलाफ BJP का ‘वर्चुअल हल्ला बोल’, ऑल इंडिया में दूसरे नंबर पर ट्विटर ट्रेंड हुआ कैंपेन

गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा का ‘वर्चुअल हल्ला बोल’, बिगड़ी क़ानून व्यवस्था पर सोशल मीडिया पर कैंपेन, #कांग्रेस_का_रेपिस्तान को करवाया जा रहा ट्विटर ट्रेंडऑल इंडिया में दूसरे नंबर ट्विटर ट्रेंड हो रहा कैंपेन, भाजपा नेता-कार्यकर्ता और यूज़र्स के निशाने पर सरकार

जयपुरApr 27, 2022 / 01:52 pm

Nakul Devarshi

जयपुर।

राजस्थान में बिगड़ी क़ानून व्यवस्था पर गहलोत सरकार एक बार फिर चौतरफा घिरी नज़र आ रही है। खासतौर से किशोरियों और महिलाओं के साथ एक के बाद एक सामने आये दरिंदगी के मामलों पर सरकार को सड़क से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। प्रमुख विरोधी दल भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जहां एक तरफ बयानों के ज़रिये सरकारी विरोधी हमले जारी रखे हुए हैं, तो वहीं सुनियोजित तरीके से ‘वर्चुअल हल्ला बोल’ भी किया जा रहा है।

 

चलाया कैंपेन, करवाया ट्रेंड
किशोरियों और महिलाओं पर हो रही दरिंदगी के मामलों को उठाते हुए प्रदेश भाजपा ने आज सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर सरकार विरोधी कैंपेन चलाया। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आज सुबह से ही हैशटैग ”कांग्रेस का रेपिस्तान” कैंपेन चलाया गया। इस कैंपेन में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम यूज़र्स ने इस कदर प्रतिक्रियाएं दीं, कि कुछ ही देर में ये कैंपेन ऑल इंडिया ट्विटर ट्रेंड के दूसरे पायदान पर आ गया।

 

जाते-जाते कुछ समय निकालिए मुख्यमंत्री: पूनिया
गहलोत सरकार के खिलाफ चले भाजपा के सोशल मीडिया कैंपेन में प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘आखिर कब तक यह महिला अपराध ऐसे ही होते रहेंगे? क्यों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं? अशोक गहलोत जी के शासन में ना बहुसंख्यक हिंदू सुरक्षित हैं, ना बहन बेटियां सुरक्षित हैं।सीएम साहब अब तो न जाने कब आपका पद चला जाए, जाते-जाते तो प्रदेशवासियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए कुछ समय निकालिए।

 

क्या प्रियंका को राजस्थान का रास्ता नहीं पता?: कटारिया
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा, ‘छोटी से छोटी घटनाओं पर भी भाजपा शासित राज्यों की ओर दौड़ पड़ने वाली प्रियंका गांधी को क्या राजस्थान का रास्ता नहीं पता है? इससे शर्मनाक गहलोत जी आपके लिए क्या होगा कि छोटी बच्चियों से लेकर वृद्ध महिला तक कि इज्जत तार तार की जा रही है आपके राज में। कहां गई कानून व्यवस्था ? आखिर कब थमेगी हैवानियत? क्या आप लोगों राजस्थान का अपराध दिख नहीं रहा या बेशर्मी ही इतनी है कि देखना ही नहीं चाहते?


प्रियंका गांधी को क्यों नहीं दिख रही दरिंदगी?

राठौड़ उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, ”पूर्ववर्ती भाजपा शासन के समय जिस प्रदेश की कीर्ति पूरे देश में थी, आज उसी प्रदेश की कीर्ति को कलंकित करने का काम गहलोत सरकार कर रही है। ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली प्रियंका गांधी जी को राजस्थान में रोजाना हो रही दरिंदगी नजर क्यों नहीं आ रही है?’


राठौड़ ने कहा कि राज्य में एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरता है जब महिलाओं के साथ दरिंदगी होने की घटनाएं सामने नहीं आती है। दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर आसीन अशोक गहलोत जी महिला अपराधों को झूठा करार देकर महिलाओं की गरिमा व सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं। NCRB व राजस्थान पुलिस प्रतिवेदन के आधिकारिक आंकड़े चीख-चीख कह रहे हैं कि दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान देश में पहले पायदान पर है। प्रदेश में अपराध व अपराधी दोनों बेखौफ है। सरकार गूंगी-बहरी हो चुकी है, जिसे बहन-बेटियों की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है।’

 

वसुंधरा का ट्विटर खामोश!
भाजपा के सोशल मीडिया कैंपेन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का ऑफिशियल ट्विटर पेज सूना-सूना नज़र आया। सुबह से शुरू हुए कैंपेन के दोपहर 1 बजे तक वक्त बीत जाने के बाद भी राजे का ट्वीट नहीं आया, जो चर्चा का विषय बना रहा। राजे कैंप के नेताओं ने भी कैंपेन में उत्साह नहीं दिखाया।

 

 

इसलिए रेपिस्तान!

– दौसा में गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या

– पाली में 8 वर्षीया बालिका के साथ 65 वर्षीय बुज़ुर्ग ने किया रेप

– जालोर में 4 वर्षीय बालिका से रेप

– नागौर में 11 वर्षीय बालिका से रेप

– लक्ष्मणगढ़ में विधायक पुत्र पर नाबालिग से रेप का आरोप

– गत तीन वर्षों में नाबालिगों से बलात्कार के 5 हज़ार 700 मामले

– राजस्थान बलात्कार मामलों में नंबर 1- औसतन हर दिन में चार नाबालिगों से बलात्कार

Hindi News / Jaipur / Ashok Gehlot सरकार के खिलाफ BJP का ‘वर्चुअल हल्ला बोल’, ऑल इंडिया में दूसरे नंबर पर ट्विटर ट्रेंड हुआ कैंपेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.