भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर की टीम ने तमिलनाडू पुलिस के 12 जवानों को देर रात ट्रेप की कार्रवाई की। टीम में शामिल 12 पुलिस जवानों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। एसीबी के अफसरों ने बताया कि 4 मार्च 2023 को ब्यूरो में शिकायत प्राप्त हुई कि तमिल नाडु पुलिस की एक टीम भिनाय थाना क्षेत्र से एक महिला सोनिया पत्नी पन्नालाल सोनी को इसके घर से उठा कर ले गई है। उसका व उसके पति का नाम चोरी के कथित मुक़दमे से निकालने की एवज़ में 25 लाख रुपये की मांग कर रही है।
सत्यापन से पुष्टि होने पर ट्रैप की कार्रवाई की गई। तमिल नाडु पुलिस के 12 पुलिसकर्मियों को डिटेन किया गया है। उनसे पूछताछ व जाँच जारी है। तमिल नाडु पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि 52 लाख रुपए के सोने की चोरी का यह पूरा मामला था। इस मामले में आधी अमाउंट यानि करीब 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। फिलहाल मामले की ज्यादा जानकारी आज दोपहर तक सामने आने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि सभी को रेलवे स्टेशन से पकडा है, यानि कुछ मिनट की देरी हो जाती तो सभी पुलिस वाले तमिलनाडु के लिए रवाना हो जाते।