खाना बनाना नहीं पड़ेगा महंगा, इस साल सस्ता मिलेगा सोयाबीन तेल
13 दिन में सोना 350 रुपए गिरा
विदेशी बाजारों में नरमी से जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के दाम पिछले 13 दिनों में 350 रुपए टूटकर 61,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए है। मई के मध्य से सोने की कीमतें 1930 से 1980 डॉलर प्रति औंस के बीच रही हैं।
खुशखबर: रियल एस्टेट के आए अच्छे दिन… नए घरों की बड़ी डिमांड
चांदी में 1800 रुपए का उछाल
जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने कहा कि औद्योगिक मांग बने होने के कारण चांदी के दामों में तेजी बनी हुई है। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि सोने के दाम टूट रहे हो और चांदी के दामों में तेजी बनी हुई है। ग्रीन एनर्जी में उपयोग बढ़ने से चांदी की औद्योगिक मांग 10 फीसदी तक बढ़ गई है। फोटोवोल्टिक के लिए खरीद बढ़ने से चांदी की औद्योगिक मांग रिकॉर्ड स्तर पर होगी। इसके अलावा पावर ग्रिड और 5जी नेटवर्क में निवेश से भी चांदी की औद्योगिक मांग को बूस्ट मिलेगा।