
Truck strike : भारतीय न्याय संहिता में हिट एंड रन के मामलों में सजा के नए प्रावधानों के विरोध में राजधानी जयपुर में ट्रक चालकों के चक्का जाम का बड़ा असर देखने को मिला। ट्रकों की हड़ताल का असर फल-सब्जियों की आवक पर भी पड़ा है। मंगलवार को मुहाना मंडी में 400 गाड़ियों की जगह 100 ट्रक ही माल लेकर पहुंचे। सबसे ज्यादा असर आलू-प्याज की आवक पर पड़ रहा है। आलू-प्याज की आमतौर पर इन दिनों 70 गाड़ियां रोज मुहाना मंडी में आती थी, लेकिन मंगलवार को 30 गाड़ियां ही पहुंची।
आवक घटने से प्याज का भाव एक दिन में ही लगभग 10 रुपए किलो बढ़ गया, आलू में 3 रुपए किलो की तेजी आई है। प्याज जो दो दिन पहले 12 से 22 रुपए किलो बिक रहा था, अब थोक में 22 से 28 रुपए किलो हो चुका हैं। आलू 5 से 7 रुपए किलो था वो अब 8 से 9 रुपए किलो बिक रहा है। मुहाना आलू प्याज आड़तिया संघ के अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा का कहना है कि अभी गाड़ियों की आवक लगभग बंद है। हड़ताल नहीं टूटी तो उपभोक्ताओं को आलू-प्याज की किल्लत झेलनी पड़ेगी। सर्दी के मौसम में आलू-प्याज की मांग सबसे ज्यादा रहती है।
फलों की आवक आधी
ट्रकों की हड़ताल का असर फलों की आवक पर भी पड़ा है। इन दिनों कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पंजाब से आने वाली गाड़ियां लगभग आधी रह गई है। आम दिनों में जो 150 गाड़ी आती थी, अब केवल 70-80 ही आ रही है। हालांकि फलों के भावों पर इसका ज्यादा असर नहीं है क्योंकि सर्दियों में फलों की खपत कम होती है। आने वाले दिनों में हड़ताल ज्यादा चलती है तो फलों के भाव में तेजी आ सकती है।
Published on:
03 Jan 2024 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
