जयपुर

गलती किसकी: बिना हैलमेट पहने महिला को दौड़कर पकड रहा था पुलिसवाला, ट्रक ने रौंद दिया, बेटी के सामने मौत

इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पता चला कि झुझुनूं जिले की रहने वाली 28 साल की नीलम चौधरी की मौत हो गई। वह अपनी बड़ी बहन अनिला चौधरी से मिलने के लिए गई थी। उसके बाद दोनो बहनें नीलम की दो साल की बेटी को लेकर बाजार आई थी शाॅपिंग करने के लिए।

जयपुरFeb 03, 2023 / 08:27 am

JAYANT SHARMA

जयपुर
दुपहिया पर हैलमेट पहना जरूरी है। वाहन चालकों को यही समझाती है पुलिस और हैलमेट नहीं पहनने पर सबसे ज्यादा चालान भी बनाती है लेकिन उसके बाद भी हैलमेट नहीं पहनने वालों की संख्या बढ़ रही है। हैलमेट पहनने के ही एक मामले गुरुवार शाम जयपुर में बड़ा बवाल हो गया। एक महिला ने हैलमेट नहीं पहना था, मासूम सी बेटी भी स्कूटर पर साथ थी। पुलिसकर्मी ने दौड़कर पकडने की कोशिश की तो महिला का संतुलन बिगड़ गया और उसे ट्रक ने रौंद दिया।
मासूम बेटी की आंखों के सामने मां की मौत हो गई। मामला जयपुर के मानसरोवर इलाके में स्थित किसान धर्मकांटे के आसपास का है। इस हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त किया है। चालक वहां से फरार हो गया। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पता चला कि झुझुनूं जिले की रहने वाली 28 साल की नीलम चौधरी की मौत हो गई। वह अपनी बड़ी बहन अनिला चौधरी से मिलने के लिए गई थी। उसके बाद दोनो बहनें नीलम की दो साल की बेटी को लेकर बाजार आई थी शाॅपिंग करने के लिए।
इस दौरान यह हादसा हुआ। हादसे के बाद परिजनों को सूचना मिली तो परिजन मौके पर आ पहुंचे और शव को मौके पर रखकर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिम्मेदारी के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ही वे लोग मौके से हटे। परिवार का कहना है कि दोनो बहनों ने हैलमेट पहन रखा था। उधर आज शव का अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया की जा रही है। सीधे तौर पर ट्रक चालक पर ही आरोप लग रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / गलती किसकी: बिना हैलमेट पहने महिला को दौड़कर पकड रहा था पुलिसवाला, ट्रक ने रौंद दिया, बेटी के सामने मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.