15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिहरा हत्याकांड : एक घंटे किया इंतजार, पति को भी चाहता था मारना

- गोवर्धन से मां से मिलने के लिए आया, पेटीएम से किराया दिया तो पकड़ा गया आरोपी- आरोपी को हत्या करने का पछतावा नहीं

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Dec 03, 2023

तिहरा हत्याकांड : एक घंटे किया इंतजार, पति को भी चाहता था मारना

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

मालवीय नगर के झालाना में तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी पति की भी हत्या करना चाहता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी शिव प्रताप तोमर ने बताया कि महिला और उसके दो बच्चों की हत्या करने के बाद कमरा बंद कर एक घंटे तक महिला के पति लक्ष्मण का भी इंतजार किया, लेकिन पति के नहीं आने पर आरोपी वहां से भाग गया।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शिव प्रताप तोमर खटीकों का मोहल्ला झालाना का रहने वाला है। उसने 29 नवंबर को पड़ोसी सुमन (23), उसके बेटे जिव्यांश (5) और हव्यांश (2) की हत्या कर दी थी।तीन दिन से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। आरोपी को पुलिस ने सिंधी कैंप से दबोच लिया।


सुमन की गुहार से भी नहीं पिघला आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सुमन ने उससे गुहार लगाई कि वह बच्चों को छोड़ दे, चाहे उसकी हत्या कर दे, लेकिन उसने बात नहीं मानी पहले बच्चों और बाद में सुमन की हत्या कर दी।


आरोपी ऐसे आया पकड़ में
वारदात करने के बाद आरोपी नारायण सिंह सर्कल से मथुरा जाने वाली बस में बैठकर गोवर्धन, उ.प्र. भाग गया। वहां उसने नया मोबाइल और सिम खरीदी। पैसे खत्म होने के बाद वह जयपुर आया और मां से मिलने के लिए ऑटो से घर पहुंचा। पैसे नहीं होने की वजह से उसने ऑटो चालक को पेटीएम से किराए का भुगतान किया। इसी दौरान पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली। पुलिस ने ऑटो चालक को खोजकर बात कि तो उसने बताया कि एक युवक को लेकर आया था। झालाना आने के बाद उसने उसे वापस सिंधी कैंप छोड़ा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को सिंधी कैंप से गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा तब आरोपी ने भागने की कोशिश नहीं की। उसे हत्याकांड का कोई पछतावा नहीं है।


पानी और कचरा डालने की बात पर रंजिश
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि घर के सामने कचरा और पानी डालने की बात को लेकर आरोपी का कई बार झगड़ा हुआ। इसी पुरानी रंजिश में हत्या करने की बात सामने आई है।


एमपी से खरीदी थी पिस्टल
एसीपी संजय शर्मा ने बताया कि आरोपी शिव प्रताप तोमर ने दो माह पहले ही हत्या की योजना बना ली थी। आरोपी एमपी से पिस्टल और कारतूस खरीद कर लाया था। इसके बाद से वह मौके की तलाश में था। अगर पिस्टल मौके पर नहीं चलती तो वह चाकू से हत्या करता, इसलिए उसने बड़ा चाकू खरीदा था। थानाप्रभारी पूनम चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम ने इलाके में लगे 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। एएसआई मीठालाल ने चाकू की दुकानों पर सम्पर्क किया तो मालवीय नगर सेक्टर-1 में चाकू खरीदने की जानकारी सामने आई। सीसीटीवी फुटेज में आने के बाद हत्यारे शिव प्रताप की पहचान हो गई।