पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में रहने वाली युवती गुरुवार देर शाम घर में अकेली थी। परिवार के लोग आसपास ही किसी काम से गए हुए थे। इस दौरान अचानक घर में भानुप्रताप नाम का एक युवक अपने तीन साथियों के साथ घुस गया। अचानक चीखने की आवाजें आने लगी और फिर गोली चलने की आवाज आई। परिवार के कुछ लोग और आसपास रहने वाले लोग दौड़े तो खून से सनी हालत में युवती फर्श पर पड़ी थी।
तीन आरोपी जैसे तैसे वहां से फरार हो गए। भानुप्रताप को गांव वालों ने दबोच लिया। उसे पेड़ से बांधकर पीटा गया । किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और भानुप्रताप को छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया। पूजा के शव को देर रात अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। मृतका युवती के चाचा ने चार आरोपियों पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने कहा कि हर एंगल से जाचं की जा रही है। युवती और युवकों में किसी तरह का कोई संपर्क था या नहीं इस बारे में भी जांच की जा रही है।