कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए राजस्थान के एक सीनियर आईपीएस ने कोविड 19 पर एक गाना रिकॉर्ड किया है। इस गाने को उन्होनें वॉरियर्स और देश को समर्पित किया है। होमगार्ड में एडीजी पद संभाल रहे आईपीएस अमृत कलश ( IPS Amrit Kalash ) ने बताया कि वॉरियर्स फिर चाहे वे पुलिस हो, मेडिकल साथी हों या अन्य छोटे से छोटा काम कर रहे लोग हों…। इस समय सभी को आपस में एक दूसरे की जरुरत है ताकि मिलकर इस बीमारी को हराया जा सके।